back to top
15 जुलाई, 2024
spot_img

लॉकडाउन का मतलब छुट्टी नहीं, सभी शिक्षक प्रतिदिन एक आलेख करेंगे तैयार

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला DeshajTimes | आपका चहेता Deshaj इस 20 जुलाई 2025 को हो जाएगा पूरे 7 साल का| 20 जुलाई, 2018 - 20 जुलाई, 2025 | ...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित@7 साल | आप बनें भागीदार Deshaj के 7 साल...| चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes
spot_img
Advertisement
Advertisement
लॉकडाउन का मतलब छुट्टी नहीं, सभी शिक्षक प्रतिदिन एक आलेख करेंगे तैयार
लॉकडाउन का मतलब छुट्टी नहीं, सभी शिक्षक प्रतिदिन एक आलेख करेंगे तैयार

दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, के कुलपति प्रो. राजेश सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को दिन के दस बजे से समस्तीपुर और बेगूसराय के सभी अंगीभूत महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों के साथ जूम एप के माध्यम से बैठक आयोजित की गई। बैठक में विश्वविद्यालय के कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में सभी महाविद्यालयों की ओर से अपने कॉलेज बेबसाइट्स पर डाले गए स्टडी मेटेरियलस के संदर्भ में जानकारी दी। उन्होंने सभी महाविद्यालयों को निर्देश दिया कि अपने कॉलेज के विकास समिति से शीघ्र आइटी सेल और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल स्थापित करने के लिए प्रस्ताव बनाकर विश्वविद्यालय को भेजें।

कहा कि सरकार को प्रस्ताव भेजकर सभी महाविद्यालयों में आइटी सेल और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल की स्थापना की जाएगी। बार-बार विश्वविद्यालय में आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने सभी महाविद्यालयों की ओर से अपने कॉलेज बेबसाइट्स पर डाले गए स्टडी मेटेरियलस की अद्दतन जानकारी प्राप्त की।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga Gudri Bazaar का आतंक, कुख्यात चोर Aditya Singh गिरफ्तार! लहेरियासराय पुलिस ने बिछाया जाल, नाबालिग साथी ने खोली पोल...चढ़ा हत्थे

उन्हें बताया गया कि जीएमआरडी कॉलेज, मोहनपुर के बेबसाइटस www.gmrdcollege.org पर दो सौ से ज्यादा स्टडी मेटेरियलस ग्यारह विषयों में 12 अप्रैल तक अपलोड कर दिया गया है। डिग्री 1 और डिग्री 2 के वर्तमान सत्र के छात्र-छात्राएं डॉउनलोड कर स्टडी मेटेरियलस प्राप्त कर सकते हैं।

देशज टाइम्स को मिली जानकारी के अनुसार, जीएमआरडी कॉलेज में चौदह विषय क्रमशः राजनीति विज्ञान, इतिहास, अर्थशास्त्र, दर्शनशास्त्र, मनोविज्ञान, रसायनशास्त्र, भौतिकी, बॉटनी, जूलोजी, गणित, अंग्रेजी, हिन्दी, संस्कृत और उर्दू स्वीकृत हैं, जिसमें से मात्र ग्यारह विषयों में शिक्षक उपलब्ध हैं।

तीन विषयों क्रमशः मनोविज्ञान, भौतिकी और बॉटनी में शिक्षक नहीं हैं। प्रधानाचार्य डॉ. घनश्याम राय की ओर से एक बजे दिन से जीएमआरडी कॉलेज के कर्मियों की बैठक जूम एप के माध्यम से आयोजित की गई। बैठक में शिक्षकों को प्रतिदिन एक आलेख तैयार कर बेबसाइटस पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga के हैं तो हो जाइए सावधान....घूम रहा है फर्जी अफसर गैंग?

शिक्षकेतर कर्मियों को कहा गया कि आप घर पर महाविद्यालय के कार्यों को संपन्न करें। डॉ. राय ने कहा कि लॉकडाउन का मतलब छुट्टी नहीं है। सभी छात्र/छात्राओं को ऑनलाइन समस्याओं का समाधान किया जाए। बेबसाइटस पर सभी शिक्षकों के ईमेल आईडी और व्हाट्सएप नंबर दिया गया है। अपने अपने विषयों के शिक्षकों से ऑनलाइन समस्याओं का समाधान कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga DM Kaushal Kumar खुद कर रहे Monitoring, हर मोहल्ले में प्याऊ-टैंकर-सिंटेक्स, 168 टीमें, हजारों लीटर@हर घर को पानी

प्रभारी लेखापाल सह प्रधान सहायक युगल किशोर राय ने कहा कि लेखा और नामांकन से संबंधित सभी रजिस्टर पूर्णरूपेण तैयार है। बैठक में डॉ. संजीत लाल, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. प्रियुत्मा,डॉ. अफशॉ बानो, प्रो. रामागर प्रसाद, प्रो. स्वाति राय, डॉ. उदय कुमार, डॉ. लक्ष्मण यादव, डॉ. अनिल कुमार कर्ण, शिक्षकेतर कर्मी युगल किशोर राय उपस्थित थे।लॉकडाउन का मतलब छुट्टी नहीं, सभी शिक्षक प्रतिदिन एक आलेख करेंगे तैयारलॉकडाउन का मतलब छुट्टी नहीं, सभी शिक्षक प्रतिदिन एक आलेख करेंगे तैयार

जरूर पढ़ें

Darbhanga DM Kaushal Kumar खुद कर रहे Monitoring, हर मोहल्ले में प्याऊ-टैंकर-सिंटेक्स, 168 टीमें, हजारों लीटर@हर घर को पानी

दरभंगा में पेयजल संकट पर प्रशासन सख्त! हर मोहल्ले में प्याऊ, टैंकर और सिंटेक्स,...

अब Darbhanga में कोई भी खुद चला सकेगा EVM! डीएम कौशल कुमार की पहल@EVM DEMO CENTER

अब दरभंगा में कोई भी खुद चला सकेगा EVM! डीएम ने किया खास डेमो...

मैं केवटी MLA Murari Mohan Jha आपसे अनुरोध करते हैं डीएम साहेब…मामला ‘संदिग्ध’ है…कृपया देखा जाए!

केवटी विधायक डॉ. मुरारी मोहन झा ने दरभंगा के डीएम कौशल कुमार को केवटी...

Darbhanga के हैं तो हो जाइए सावधान….घूम रहा है फर्जी अफसर गैंग?

दरभंगा में फर्जी अधिकारी बनकर जेवरात लूट रहे हैं ठग! पुलिस अब तक खाली...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें