
Darbhanga News|Benipur News| गहराता जल, आधे आवास, कूड़े-कचरे..,पदाधिकारी कक्ष में लटके ताले…ये क्या है नगर सरकार। जहां, बेनीपुर में भीषण गर्मी में गहराती जल संकट से जूझ रहे नगर वासी ,आधे अधूरे पड़े प्रधानमंत्री आवास योजना का भवन ,जगह-जगह लगे कचरो के अंबार एवं नगर सरकार (Locks are swinging in Benipur officer’s room of Darbhanga, big question?) भवन के पदाधिकारी के कक्ष में झुलते ताले आखिर क्या दर्शाती है।
Darbhanga News|Benipur News|कहां गए नगर सरकार के मुखिया…कार्यपालक?
कहां गए नगर सरकार के मुखिया एवं कार्यपालक? क्या इसीलिए गठन हुई थी नगर परिषद बेनीपुर की? हमेशा से सुर्खियों में रहे नगर परिषद बेनीपुर आजकल अपने स्तित्व के संकट से जूझ रही है।अपने मूल दायित्व से भटकने के साथ-साथ सरकारी मुलाजिमों से लेकर निर्वाचित जन प्रतिनिधियों तक केवल लूट का जागीर ही नगर परिषद को समझ रहे हैं।
Darbhanga News|Benipur News| स्थापना काल से ही विवादों में रहे हैं जब गठन के साथ ही…” प्रथमे ग्रासे माक्षिका पात:”
जानकारी के अनुसार, नगर परिषद बेनीपुर वैसे तो स्थापना काल से ही विवादों में रहे हैं जब गठन के साथ हीअधिसूचना जारी हुई।चुनाव भी कराए गएऔर माननीय उच्च न्यायालय के निर्देश पर चुनाव परिणाम पर रोक लगी तो विशेषज्ञों की एक हीआवाज आने लगी ” प्रथमे ग्रासे माक्षिका पात:” अंततःयह सत प्रतिशत सफल भी साबित हो रही है ।जब पिछले एक दशक का नगर परिषद के कार्यकाल का पूर्ण जायजा लिया जाए तो ढाक का तीन पाट ही नजर आती है ।लोगों को सुविधा के बजाय सरकारी टैक्स का बढ़ता बोझ ही मुख्य उपलब्धि है। इस बीच नगर परिषद के वर्तमान चुनाव के बाद नित्य नए कारनामे उजागर होने के बाद आम लोगों के बीच नगर परिषद के संबंध में अवधारणा में नेगेटिव ही साबित हो रही है।
Darbhanga News|Benipur News| नगर परिषद के कर्ताधर्ता स्वयं को भ्रष्टाचारियों के सामने बौना
खासकर जब नगर परिषद के कर्ताधर्ता स्वयं को भ्रष्टाचारियों के सामने बौना साबित होने की बात बताते हुए पिछले एक सप्ताह से कार्यालय छोड़कर ही फरार हो गए तो फिर नगर परिषद के कारनामे और भविष्य का अनुमान लगाया जा सकता है । विदित हो पिछले 14 जून को नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार ने नगर परिषद के मुख्य पार्षद सहित स्थाई समिति के सदस्यों के विरुद्ध गंभीर आरोप लगाते हुए जान माल की सुरक्षा का गुहार लगाते हुए अपने कार्यालय में तालाबंदी कर आना बंद कर दिए।
Darbhanga News|Benipur News| स्थानीय से लेकर जिला प्रशासन तक ठोस कार्रवाई अभी तक नहीं
लेकिन सबसे आश्चर्यजनक पहलू तो यह है कि 5 दिन बीत जाने के बावजूद स्थानीय से लेकर जिला प्रशासन तक ठोस कार्रवाई अभी तक नहीं कर सकी है।आरोप एवं नाम स्पष्ट होने के बावजूद भी ना तो कोई वरीय पदाधिकारी अभी तक हस्तक्षेप कर नगर परिषद को पटरी पर लाने का प्रयास किया है। ना ही पुलिस प्रशासन की ओर से कोई विधि सम्मत कार्रवाई इन आरोपियों के विरुद्ध की जा सकी है ।
Darbhanga News|Benipur News| भ्रष्टाचार और गुंडाराज पर रोक लगाने में इतनी शिथिलता
जिससे आम लोगों में भी अब संसय की स्थिति उत्पन्न होने लगी है कि जब पदस्थ पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी आखिर भ्रष्टाचार एवं गुंडाराज पर रोक लगाने में इतनी शिथिलता बरत रहे हैं तो क्या नगर परिषद आम लोगों के आकांक्षाओं के अनुरूप काम कर पाएगी यह बहुत बड़ा यक्ष प्रश्न बन कर के खड़ा हो गई है।