मई,9,2024
spot_img

मधुबनी के उपभोक्ताओं को सौगात, बिजली का नया डिवीजन शुरु, दरभंगा अंचल प्रमुख की पहल

spot_img
spot_img
spot_img

दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। मधुबनी जिले में बिजली का एक नया डिवीजन शुरू (madhubani me naya division shuru) हो गया है। इससे अब मधुबनीवासियों को काफी सहूलियत होगी। बिजली में और सुधार होगा। लाइन के रखरखाव, निर्बाध बिजली आपूर्ति, ग्राहक सेवा के साथ साथ रेवेन्यू में भी फायदा होगा।इसका श्रेय दरभंगा अंचल के प्रमुख व विधुत अधीक्षण अभियंता सुनील कुमार दास को जाता है।

जानकारी के अनुसार, अंचल प्रमुख श्री दास ने  मधुबनी जिले में (madhubani me naya division shuru)  जयनगर डिवीजन की शुरुआत करते हुए नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी की ओर से जयनगर डिवीजन के लिए आदेश निर्गत होने के साथ ही स्वयं वहां जाकर इसकी शुरुआत करवाते हुए बिजली आपूर्ति में बेहतर सुधार की पहल की है।

इससे पहले एग्जेक्युटिव इंजीनियर के तौर पर रमन कुमार के साथ अकॉउंट ऑफिसर के रूप में सनतन कुमार व देवांगना ने सहायक इंजीनियर रेवेन्यु के पद पर जॉइन किया। इस डिवीजन (madhubani me naya division shuru)  के अंदर जयनगर, बासोपट्टी, खजौली, बाबूबरही, लदनिया, कलुआही व हरलाखी प्रखंड के क्षेत्र होंगे। अभी इसका कार्यालय जयनगर इलेक्ट्रिक सब डिवीजन के कार्यालय के प्रथम तल पर है।

यह भी पढ़ें:  Bihar News| Katihar News| Earphones लगाकर Railway Track पर बैठे थे दो किशोर, गुजरी ट्रेन, दोनों कटे, ऑन द स्पॉट खून से सन गईं दो लाशें

दरभंगा अंचल के प्रमुख सुनील कुमार दास ने देशज टाइम्स  को (madhubani me naya division shuru)  बताया, इसके बनने से बिजली में और सुधार होगा। लाइन के रखरखाव, निर्बाध बिजली आपूर्ति, ग्राहक सेवा के साथ साथ रेवेन्यू में भी फायदा होगा।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें