93 लीटर विदेशी शराब बरामद! दरभंगा-मुजफ्फरपुर के तस्कर धरे गए, सिमरी पुलिस का बड़ा एक्शन। सिंहवाड़ा के सिमरी में शराब माफिया पर पुलिस का वार! 4 गिरफ्तार, 93 लीटर शराब जब्त। बॉर्डर से चल रही थी शराब की सप्लाई! सिमरी पुलिस ने 4 तस्करों को किया गिरफ्तार।@सिंहवाड़ा-दरभंगा, देशज टाइम्स
Darbhanga Liquor Smuggling News| सिमरी पुलिस ने खोली तस्करी की चेन
सिमरी पुलिस की रात में छापेमारी! मुजफ्फरपुर के डिलीवरी बॉय समेत 4 तस्कर गिरफ्तार। 93 लीटर शराब, 4 तस्कर और बॉर्डर कनेक्शन – दरभंगा में सिमरी पुलिस की बड़ी कामयाबी। शराब की डिलीवरी में लगे डिलीवरी बॉय भी धरे गए! सिमरी पुलिस ने खोली तस्करी की चेन। तस्करों पर चला पुलिस का शिकंजा! सिमरी में बड़ी छापेमारी, विदेशी शराब के साथ गिरोह धराया।@सिंहवाड़ा-दरभंगा, देशज टाइम्स
Darbhanga Liquor Smuggling News| Bullet Points):सिमरी थाना की बड़ी कार्रवाई, 93 लीटर विदेशी शराब बरामद, डिलीवरी चैन का भंडाफोड़
सिमरी थाना क्षेत्र में 93 लीटर विदेशी शराब बरामद। चार तस्कर गिरफ्तार, जिनमें तीन मुजफ्फरपुर के निवासी। तस्करी में इस्तेमाल होने वाली डिलीवरी चैन का भंडाफोड़। उत्पात अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज। सभी आरोपी न्यायिक हिरासत में भेजे गए।गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी।
Darbhanga Liquor Smuggling News| सिंहवाड़ा में सिमरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 93 लीटर विदेशी शराब के साथ अंतरजिला तस्कर गिरोह का भंडाफोड़
सिंहवाड़ा, दरभंगा, देशज टाइम्स। शराबबंदी के बावजूद बिहार में शराब की तस्करी पर पूरी तरह से लगाम नहीं लग सकी है। दरभंगा जिले के सिमरी थाना क्षेत्र में शराब की डिलीवरी और उसके मास्टरमाइंड लगातार सक्रिय हैं, लेकिन इस बार पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर अंतरजिला शराब तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।
Darbhanga Liquor Smuggling News| गुप्त सूचना पर छापेमारी, भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद
बुधवार देर रात सिमरी थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सिमरी निवासी चंदन कुमार महतो उर्फ गुड्डू के घर पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान 93 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई, जिसे बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत अवैध माना गया। पुलिस ने मौके से चार तस्करों को गिरफ्तार किया है।
Darbhanga Liquor Smuggling News| गिरफ्तार तस्करों में तीन मुजफ्फरपुर के, एक दरभंगा से
गिरफ्तार तस्करों में शामिल हैं, रविशंकर कुमार, गोपाल कुमार – निवासी बरुआरी, थाना – बेनीबाद, जिला – मुजफ्फरपुर, बिरजू कुमार महतो – निवासी बरुआरी, बॉर्डर लाइन एरिया, चंदन कुमार महतो उर्फ गुड्डू – निवासी सिमरी, सिंहवाड़ा, जिला – दरभंगा।
Darbhanga Liquor Smuggling News| शराब तस्करी पर लगातार नजर, बोले थाना अध्यक्ष मनीष कुमार
सिमरी थाना अध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया:
“शराब तस्करों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस छापेमारी में अंतरजिला गिरोह का खुलासा हुआ है। सभी आरोपियों के खिलाफ उत्पात अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।”
अंतरजिला नेटवर्क पर पुलिस की नजर
गिरफ्तार तस्कर मुजफ्फरपुर और दरभंगा बॉर्डर क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। पुलिस को आशंका है कि यह बड़ी तस्करी चेन का हिस्सा हो सकता है। तस्करों से पूछताछ में शराब के स्रोत, सप्लाई चैन और डिलीवरी प्वाइंट की जानकारी जुटाई जा रही है। आने वाले दिनों में इस गिरोह से जुड़े अन्य तस्करों की गिरफ्तारी की संभावना है।