25 सालों से Darbhanga आ रहे Madhubani कारोबारी चाचा-भतीजा की रैकी, फिर… ऑटो रोका, ड्राइवर से चाबी छीनी, यात्री को भगाया, जानलेवा हमला, ₹4 लाख लूटेदरभंगा में दिनदहाड़े अपराध! किराना व्यवसायी से लाखों की लूट, पिस्टल से हमला! यह है, विश्वविद्यालय थाना से कुछ ही दूरी पर दिनदहाड़ सोमवार की बड़ी वारदात। SDPO अमित कुमार बोले – “लूट नहीं, ये योजना बनाकर हमला किया गया है।@प्रभास रंजन, दरभंगा, देशज टाइम्स।
Darbhanga के मदरसा में ‘ …भीख मांगती हिंदू लड़की, फिर? देखें VIDEO
View this post on Instagram
दरभंगा में रैकी के बाद दिनदहाड़े किराना व्यवसायियों से 4 लाख की लूट, पिस्टल की बट से जानलेवा हमला, अपराधी फरार
दरभंगा– विश्वविद्यालय थाना से महज कुछ दूरी पर सोमवार की सुबह किराना व्यवसाय से जुड़े दो व्यक्तियों पर हमला कर चार लाख से अधिक रुपए लूट लिए गए। अपराधियों ने पिस्टल की बट से मारपीट कर दोनों को घायल कर दिया और रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गए। घटना के बाद क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं, क्योंकि यह वारदात एक व्यस्त इलाका और थाना के निकट घटी है।
ऑटो में कर रहे थे सफर, रास्ते में हुआ हमला
घटना सुबह 9 बजे के आसपास की है। मधुबनी जिला के घोघरडीहा निवासी 65 वर्षीय राजकुमार जैन उर्फ राजू जैन और उनके भतीजे 52 वर्षीय संजीत कुमार जैन दरभंगा रेलवे स्टेशन से ऑटो लेकर बाजार समिति जा रहे थे। भंडार चौक के पास जैसे ही ऑटो पहुंचा, दो बाइक सवार अपराधियों ने ऑटो को रोका। ऑटो ड्राइवर से चाबी छीनी, उसे और एक अन्य पैसेंजर को मारकर वहां से भगा दिया। फिर दोनों व्यवसायियों पर पिस्टल की बट से ताबड़तोड़ हमला किया। रुपयों से भरा बैग, जिसमें लगभग ढाई लाख रुपए बताए जा रहे हैं, लेकर अपराधी फरार हो गए।
घायलों का डीएमसीएच में इलाज जारी
दोनों व्यवसायियों को DMCH में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार, दोनों की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है। घटना के तुरंत बाद सदर एसडीपीओ अमित कुमार अस्पताल पहुंचकर जानकारी ली।
लूट नहीं, हमला मुख्य उद्देश्य – एसडीपीओ अमित कुमार ने कहा
एसडीपीओ अमित कुमार ने कहा, “प्राथमिक जांच में ऐसा लग रहा है कि घटना का उद्देश्य केवल लूट नहीं था, बल्कि हमला करना भी शामिल था“। अगर केवल लूट होती, तो अपराधियों को रुपए की जानकारी कैसे होती?। संभावना जताई जा रही है कि स्टेशन से ही रेकी कर पीछा किया गया।
पुलिस की जांच जारी, CCTV और टेक्निकल टीम सक्रिय
CCTV फुटेज की जांच की जा रही है। टेक्निकल सेल की मदद से अपराधियों की पहचान की कोशिश हो रही है। बेंता थाना के तहत फर्द बयान दर्ज किया जाएगा। विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि “हर पहलू से जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपी पकड़े जाएंगे”।
स्थानीय सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
घटना स्थल थाना से कुछ ही दूरी पर है। हर थाने को गाड़ी और बाइक पेट्रोलिंग के लिए मिली है। इसके बावजूद दिनदहाड़े इस प्रकार की घटना ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
परिवार की प्रतिक्रिया-राजकुमार जैन की बेटी नेहा ने कहा
राजकुमार जैन की बेटी नेहा जैन ने कहा, “हमारे पिता पिछले 25 वर्षों से दरभंगा आ रहे हैं, कभी ऐसा हादसा नहीं हुआ। किसी से दुश्मनी भी नहीं है।”