Darbhanga News|Manigachi News| नाला ढ़क्कन का निर्माण बांस की फट्टी पर, बड़ा गड़बड़ झाला है| जहां, मनीगाछी प्रखंड क्षेत्र के जंतुका पैकटोल पंचायत के बेलाही में बड़ा गड़बड़ झाला चल रहा है। यहां, पानी की निकासी के लिए नाला ढ़क्कन का निर्माण किया जा रहा है। लेकिन पढ़कर आश्चर्य होगा कि जतुका पैकटोल पंचायत में बांस की फट्टी पर नाला ढ़क्कन निर्माण कार्य (Major negligence in construction of drain cover in Darbhanga) चल रहा है।
Darbhanga News|Manigachi News|लोगों ने इसका जमकर विरोध किया है
लोगों ने इसका जमकर विरोध किया है। नतीजा, पंचायत के मुखिया बिजली पासवान भी ग्रामीणों के समर्थन में उतर गए हैं। वहीं, बीडीओ अनुपम कुमार ने भी साफ शब्दों में कह दिया है। इसकी जांच होनी चाहिए। ऐसे लोगों पर कार्रवाई सुनिश्चित की जानी चाहिए।
Darbhanga News|Manigachi News|लोगों ने इसका जमकर विरोध किया है
जानकारी के अनुसार, मामला जंतुका पैकटोल पंचायत के बेलाही का है। यहां, पानी की निकासी के लिए कैसा निर्माण कार्य, गुणवत्ता विहीन नाला के ढ़क्कन निर्माण हो रहे जिससे स्थानीय ग्रामीण कुमर यादव, मो. दानिश, मो. आजाद, अमरेंद्र यादव नाराज हैं। इन लोगों ने इसकी शिकायत की है। जमकर विरोध जताया है।
Darbhanga News|Manigachi News| नाला का निर्माण 170 फीट लंबा हो रहा है।
ग्रामीणों ने देशज टाइम्स संवाददाता को बताया कि इस नाला का निर्माण 170 फीट लंबा हो रहा है। पंचायत के षष्ठम मद से इसकी प्राक्कलित राशि 3 लाख 49 हजार 800 है।आम जनों की सुरक्षा को लेकर नाला के ऊपर ढ़क्कन लगाने का प्रावधान शामिल है। लेकिन घटिया पूर्ण निर्माण कार्य से लोगों की सुरक्षा संदिग्ध बन गई है।
Darbhanga News|Manigachi News| लोहे की सरिया की जगह बांस की फट्टी पर ढ़लाई
ग्रामीणों ने बताया कि कैसे निर्माण कार्य से मजाक किया जा रहा है जहां, लोहे की सरिया की जगह बांस की फट्टी पर ढ़लाई कार्य किया जा रहा है। इस योजना स्थल पर इसके अभिकर्ता पंचायत सचिव द्वारा बोर्ड भी नहीं लगाया गया है जो नियम के प्रतिकूल है।
Darbhanga News|Manigachi News|मुखिया बिजली पासवान,बीडीओ अनुपम कुमार से जगी ग्रामीणों को उम्मीद
इस संबंध में पंचायत के मुखिया बिजली पासवान ने कहा कि प्राक्कलन के विपरीत किए जा रहे निर्माण कार्य की जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।इस संबंध में बीडीओ अनुपम कुमार ने बताया कि इसकी जांच होनी चाहिए और ऐसे लोगों पर कार्रवाई सुनिश्चित की जानी चाहिए।