आरती शंकर, बिरौल | जिले के बिरौल थाना क्षेत्र में पुलिस ने मंगलवार को शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। कोंढली गांव में की गई छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई, साथ ही एक शराब तस्कर को गिरफ्तार भी किया गया।
थानाध्यक्ष चंद्रमणि ने बताया — ‘सीक्रेट ऑपरेशन…’
गुप्त सूचना मिली थी कि कोंढली गांव में शराब का खेप मंगा कर होम डिलीवरी की जा रही है। सूचना के आधार पर सहायक अवर निरीक्षक (S.A.N.I.) अनिल कुमार तिवारी के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम गठित कर छापेमारी की गई।
घर के पीछे ‘बड़ा खेप’
छापेमारी के दौरान तस्कर प्रदीप यादव के घर के आंगन के पीछे छुपाकर रखी गई विदेशी शराब बरामद की गई। मौके पर ही प्रदीप यादव को गिरफ्तार कर लिया गया।
90 टेट्रा पैक विदेशी शराब @UP Connection
थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद की गई सभी शराब उत्तर प्रदेश निर्मित विदेशी ब्रांड की टेट्रा पैक (180 एमएल) की 90 पीस है। पुलिस ने शराब और पैकिंग सामग्री दोनों को जब्त कर लिया है।
Excise Act के तहत कार्रवाई
गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ उत्पाद अधिनियम (Excise Act) के तहत मामला दर्ज किया गया है। उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।