जाले | मुख्यमंत्री ग्राम सड़क उन्नयन योजना के तहत राढ़ी पश्चिमी पंचायत के वार्ड संख्या-14 में बनी सड़क निर्माण के कुछ ही दिनों बाद बिखरने लगी है।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया –
वर्षों से क्षतिग्रस्त इस सड़क को हाल ही में ठेकेदार द्वारा बनाया गया था, लेकिन एक माह बीतते ही सड़क में दरारें और घिसावट शुरू हो गई है।
सड़क पर दरारें, कहीं नहीं दिखा निर्माण बोर्ड
ग्रामीणों के अनुसार, ठेकेदार द्वारा बिना गुणवत्ता मानक के कार्य कराया गया, जिससे सड़क की परतें उखड़ने लगी हैं।
मौके पर न तो किसी कंपनी का बोर्ड मिला और न ही निर्माण लागत या योजना का ब्योरा प्रदर्शित किया गया।
ग्रामीणों ने ठेकेदार पर लगाया घटिया निर्माण का आरोप
ग्रामीण शिवभक्त झा ने बताया कि सड़क के पुराने हिस्से में पीसीसी (PCC) और चौड़ी जगह पर कालीकरण (Blacktopping) पहले से मौजूद था।
लेकिन पुनर्निर्माण के दौरान पुराने पीसीसी पर ही नया पीसीसी डाल दिया गया और कालीकरण वाले हिस्से में बिना समुचित बेसिंग के दोबारा कोटिंग कर दी गई।
इस कारण अब बारिश और दबाव के कारण सड़क टूटने लगी है।
ग्रामीणों की मांग — जांच कर जिम्मेदारों पर कार्रवाई हो
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से घटिया निर्माण की जांच कराने और ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग की है। लोगों ने कहा कि यदि इसी तरह सड़कें बनेंगी, तो सरकारी योजनाओं का लाभ जनता तक नहीं पहुंचेगा।