अविनाश कुमार महथा हायाघाट, देशज टाइम्स। भाकपा माले हायाघाट प्रखंड कमेटी की बैठक प्रखंड मुख्यालय परिसर में प्रखंड सचिव विश्वनाथ पासवान की अध्यक्षता में शनिवार को हुई। बैठक में प्रभारी के बतौर खेग्रामस जिला अध्यक्ष जंगी यादव मौजूद थे। बैठक को संबोधित करते हुए श्री यादव ने कहा, आज फिर देश और फासीवादी सरकार हावी हो गई है। जगह-जगह अपराध की घटना में बढ़ोतरी हुई है। अपराध को रोकने में नीतीश-मोदी की सरकार विफल है। इधर गांव- गरीबों के सवाल को भी प्रखंड व जिला प्रशासन हल नहीं कर पाते हैं।
श्री यादव ने कहा कि लगातार वास-आवास के सवाल बीडीओ-सीओ के आश्वासन पर आंदोलन को समाप्त कर दिया जाता है लेकिन आज तक वास-आवास के समस्या का समाधान नहीं हुआ। जनता में काफी आक्रोश है।
उन्होंने बताया कि आगामी आठ जुलाई से वास-आवास, पेयजल संकट सहित अन्य मुद्दों को लेकर प्रखंड मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन अनशन शुरू करने का एलान किया।उन्होंने बताया कि तीस जुलाई को कोलकाता में आयोजित राष्ट्रीय कन्वेशन को सफल बनाने का आवाह्नान किया। बैठक ने संतोष यादव, फूलो देवी, फूलकुमारी देवी, नगीना देवी, शंभु यादव, ओम प्रकाश महतो, दिनेश पासवान, सुशील चौधरी, मो. शहादत, प्रताप सहनी शामिल थे।
You must be logged in to post a comment.