back to top
8 नवम्बर, 2024
spot_img

माले चाहता है Darbhanga में अमन-भाईचारा और शांति, क्या GM Road कांड, पुरखोपट्टी और जटाशंकर चौधरी हत्याकांड की उच्चस्तरीय जांच होगी, पूछ रहे जिला सचिव Baidyanath Yadav

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

रभंगा। दरभंगा जिला में बढ़ते लूट, हत्या, उत्पीड़ण,अपराध, जिला को अशांत करने वाली घटना, उन्मांद उत्पात की घटना पर रोक लगाने से लेकर शहर से देहात तक (घनश्यामपुर, बुदेव कुम्हरौली) में अल्पसंख्यकों को सुरक्षा देने, दुकान लूटपाट की घटना की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने वहीं कार्रवाई में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई कभी होगी।

भूमि विवाद का साप्ताहिक निबटारा, गरीबो को उजाड़ने, हटाने से पहले बसाने की प्रक्रिया, नगर थाना अंतर्गत जीएम रॉड आगजनी कांड(GM Road incident), बहादुरपुर थाना अंतर्गत पुरखोपट्टी (Purkhopatti) दो सहेली हत्याकांड तथा लहेरियासराय थाना अंतर्गत जटा शंकर चौधरी हत्याकांड (jatashankar Chaudhary murder) की उच्चस्तरीय जांच होगी या नहीं,

अपराध पर लगाम लगाते हुए अपराधी पर संख्त कार्रवाई करने की मांग के साथ जिला में शांति व्यवस्था बहाल करने की पुरजोर वकालत करते आज भाकपा (माले) की जिला स्तरीय टीम भाकपा(माले) जिला सचिव बैद्यनाथ यादव के नेतृत्व में दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार से मिलकर एक ज्ञापन (Male wants peace and harmony in Darbhanga) सौंपा।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga: वंदे मातरम् के 150 गौरवशाली वर्ष पूरे, देशभक्ति के रंग में रंगा Mahatma Gandhi Shikshan Sansthan; प्राचार्या श्रावणी शिखा ने कहा- यह समर्पण का प्रतीक

टीम में भाकपा(माले) जिला कमेटी सदस्य सह आइसा राज्य सह सचिव प्रिंस राज, इनौस प्रदेश उपाध्यक्ष रंजीत राम,अताउर रहमान शामिल थे।

भाकपा (माले) जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने कहा
कि भाजपा-जदयू की सरकार के उन्मादी-उत्पाती ताकतों को खुली छूट मिली हुई है। रामनवमी के दिन घनश्यामपुर और शहर में भाजपा और आरएसएस के लोगो के द्वारा उत्पात मचाया गया। घनश्याम पुर में उन्मादी ताकतों की ओर से अल्पसंख्यक समाज के कई दुकानों में लूट पाट किया गया लेकिन अभी तक कोई करवाई नही हुई है।

सिर्फ एफआईआर दर्ज कर पुलिस चुप बैठी हुई है। उन्होंने कहा कि शहर और घनश्यामपुर में हुए घाटन में भाजपा-आरएसएस नेता के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन के भूमिका की जांच होनी चाहिए तथा दोषियों पर संख्त से संख्त करवाई हो, तथा अल्पसंख्यक समाज को सुरक्षा की गारंटी करना चाहिए।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga में घर-घर पहुंचेगा न्याय! 09 नवंबर को आप बनेंगे नि:शुल्क विधिक जागरूक, डोर-टू-डोर

श्री यादव ने कहा कि आज जिला के अपराध चरम पर पहुच गया है। अपराधी खुलेआम अपराध की घटना को अंजाम दे रहे है। लेकिन स्थानीय पुलिस इस ओर अग्रसर नही है।

उन्होंने कहा कि आज जीएम रोड कांड का कई महीना बीत गया लेकिन आज तक घटना की उच्चस्तरीय जांच नही हुई,पुरखोपट्टी में दो सहेली की हत्या हो जाती है लेकिन आज तक पुलिस घटना का उद्भेदन नही कर पाई न ही दोषियो पर कार्रवाई हो सका।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga 'अजूबा' निर्माण पर High Court का ब्रेक — घरों से ऊंची बन रहीं सड़कों और नालियों पर लगी तत्काल रोक, जानिए

दिनदहाड़े लहेरियासराय थाना के सैदनगर में कैश लूटकर जटाशंकर चौधरी की हत्या हो जाती है लेकिन आज तक इन सभी कांडों का संहि से जांच नही हो पाया, श्री यादव में दरभंगा एसएसपी से इस सभी कांडों का उच्चस्तरीय जांच कराकर अभिलम्भ दोषियों पर करवाई की मांग की है तथा पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है। श्री यादव ने कहा कि एसएसपी की ओर से सभी मांगों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है। मांग पत्र की एक कॉपी दरभंगा जिलाधिकारी राजीव रौशन को भी मेल पर भेज दिया गया है।

जरूर पढ़ें

Darbhanga में घर-घर पहुंचेगा न्याय! 09 नवंबर को आप बनेंगे नि:शुल्क विधिक जागरूक, डोर-टू-डोर

दरभंगा | 09 नवम्बर को नि:शुल्क विधिक सहायता के लिए डोर-टू-डोर अभियान, जरूरतमंदों को...

Darbhanga में वामपंथ का सितारा नहीं रहा, मिट्टी की ढे़र से टकराई बाइक, वाहन ने कुचला, CPI (ML) के शीर्ष जिला नेता Manoj Yadav...

दरभंगाा के बिरौल थाना क्षेत्र से बड़ी खबर आ रही है। ऐन चुनावी मौसम...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें