मनीगाछी, देशज न्यूज। स्थानीय छात्र सेना की प्रखंड इंकाई ने बुधवार को सदस्यता अभियान चलाया। मौके पर दर्जनों छात्रों ने छात्र सेना की सदस्यता ग्रहण करते हुए संगठन विस्तार को अपना मकसद बताया। मनीगाछी प्रखंड अध्यक्ष राजकिशोर सहनी ने कहा,मनीगाछी अंतर्गत आने वाली सभी पंचायत में बहुत जल्द सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। इसी कड़ी में आज से जगदीशपुर पंचायत में सदस्यता अभियान चलाया गया।
मनीगाछी कार्यकारी अध्यक्ष फारूकी फरान ने कहा, यह संगठन सिर्फ छात्र छात्राओं के लिए नहीं बल्कि समाज के हर एक व्यक्ति के लिए है जो लोकतंत्र में अपनी भागीदारी देना चाहते हैं। प्रखंड महासचिव गोपाल कुमार ने कहा, इस सप्ताह मनीगाछी प्रखंड इकाई की ओर से जगह जगह पर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसका मकसद कोरोना वायरस virus से बचने के उपाय को जनता को अवगत करने का काम किया जा रहा है।
दशरथ कुमार ने कहा, बहुत जल्द विभिन्न विभिन्न मुद्दों को लेकर जैन कॉलेज नेहरा पर छात्र सेना इकाई की ओर से उग्र आंदोलन किया जाएगा। सदस्यता लेने वाले सदस्य गोपाल, संजीव, प्रभाकर ,सोनू लालू, पंकज, दीपक, मुकेश, कन्हैया, गुड्डू, कृष्णा, राजा, अक्षय, बिजेंदर, दिवाकर, प्रमोद, हरिराम, मुकेश समेत दर्जनों समर्थक मौजूद थे।