दरभंगा, देशज टाइम्स अपराध ब्यूरो। सदर थाना की पुलिस ने ALTF के सदस्यों के साथ कई जगहों पर छापेमारी की हैं। लोआम में वाहन चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल के डिक्की से चार लीटर शराब की बरामदगी की हैं। साथ ही मोटरसाइकिल को बरामद किया हैं।
वहीं, लहेरियासराय थाना की पुलिस ने एक शराब कारोबारी के साथ तीन पियक्कड़ को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये शराब कारोबारी लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बेलवागंज के अंधेरिया बाग मोहल्ला के रहने वाले रतन महतो को 180 एमएल के 5 फ्रूटी पैक में विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। वहीं, चट्टी चौक से शराब के नशे में राजू पंडित और सिमरी थाना क्षेत्र के सबौल गांव का रहने वाला नरेश पंडित प्रजापति साथ ही बाकरगंज का रहने वाला श्रवण महतो को गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष कुमार कीर्ति ने बताया कि पकड़े गए शराब कारोबारी सहित पियक्कड़ों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
You must be logged in to post a comment.