back to top
1 मई, 2024
spot_img

दरभंगा में एम्स को लेकर मैराथन बैठक, सरकारी विभागों और डॉक्टर आवास होंगे एक सप्ताह के अंदर खाली

spot_img

देशज टाइम्स | Highlights -

Advertisement
Advertisement

रभंगा। लहेरियासराय अवस्थित परिसदन में दरभंगा में बनने जा रहे एम्स को लेकर लंबी और मैराथन बैठक शनिवार को हुई। बैठक में सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर, डीएम राजीव रौशन, केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग के ज्वाइंट सेक्रेटरी निलांबुज शरण और उनके साथ आए तकनीकी टीम, एडीएम विभूति नारायण चौधरी और डीएमसीएच के अधीक्षक डॉ. हरिशंकर मिश्रा विस्तृत विमर्श किया।

जय बाबा केदार..!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deshaj Times (@tdeshaj)

मौके पर सांसद ने कहा कि एम्स को लेकर हो रहे मिट्टी भराई कार्य सम्पादन एवं वांड्रीवाॅल यथाशीघ्र हो। इसमें आ रही समस्या का समाधान जल्द हो इस दिशा में आवश्यक पहल जिला प्रशासन करे। विदित हो कि बैठक से पूर्व ज्वाइंट सेक्रेटरी अपनी पूरी तकनीकी टीम के साथ प्रस्तावित एम्स स्थल पर पहुंच कर मिट्टी भराई कार्य को देखा और स्थल निरीक्षण किया।

साथ ही डीएमसीएच परिसर में नव निर्मित सुपर स्पेशलिटी अस्पताल भवन का भी निरीक्षण किया। बैठक के दौरान सांसद ने डीएम से यथाशीघ्र डीएमसीएच प्रशासन से वार्ता करके सरकारी विभाग जो प्रस्तावित एम्स भूमि के अन्तर्गत आ रहे हैं को दूसरी जगह शिफ्ट करने के लिए कहा ताकि बरसात से पूर्व मिट्टी भराई एवं वांड्रीवाॅल का कार्य सम्पूर्ण प्रस्तावित एम्स परिसर का हो सके।

इसपर जिलाधिकारी श्री रौशन ने सभी विभागीय पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि एम्स के अंतर्गत आ रहे सभी सरकारी विभागों और डॉक्टर आवास को एक सप्ताह के अंदर खाली करवा लिया जाए। जिससे मिट्टी भराई का कार्य बिना रुकावट ससमय पूर्ण हो सके।

सांसद ने कहा दरभंगा में एम्स बन जाने से न केवल मिथिला अपितु सीमावर्ती देश नेपाल और पश्चिम बंगाल के लोगों को भी अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवा का लाभ मिल सकेगा। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से दरभंगा को दिया गया एम्स ना केवल वर्तमान पीढ़ी अपितु आने वाली कई पीढ़ी को उत्तम और सुलभ स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करेगी जो निश्चित रूप से ऐतिहासिक कार्य के रूप में सदा याद किया जाएगा।

जरूर पढ़ें

Darbhanga के कमतौल में बदलाव की बयार! ₹80 करोड़ के बजट, ₹15 लाख के टेंडर, हर वार्ड में नल-RO, फॉगिंग मशीन और डिजिटल नगर...

आंचल कुमारी, दरभंगा/कमतौल, देशज टाइम्स। Darbhanga के कमतौल में बदलाव की बयार आज दिखी!...

Darbhanga SSP Jagunath Reddi पहुंचे Kamtaul Zone Police Inspector Office, तो क्या कहा?

आंचल कुमारी, दरभंगा/कमतौल, देशज टाइम्स। दरभंगा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) ने बुधवार को...

Darbhanga में Madhubani के युवक की हत्या में…’प्रेम संबंध’ 7 में एक सहेली भी

, सात के खिलाफ एफआईआर दर्ज केवटी/दरभंगा, देशज टाइम्स। केवटी थाना क्षेत्र के लालगंज गांव...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें