back to top
25 मार्च, 2024
spot_img

मारवो रे सुग्वा घनुष से…गूंज रहे घाट, केवटी, रैयाम, कमतौल थाने की पुलिस अलर्ट पर

spot_img
spot_img
spot_img

केवटी, देशज टाइम्स।  मारवो रे सुग्वा घनुष से…आदि पारंपरिक गीतों के बीच लोक आस्था के महापर्व छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान के दूसरें दिन शनिवार को बड़े श्रद्धा के साथ प्रखंड क्षेत्र में खरना पूजन किया (Marvo re sugwa ghanush se…echoing on police alert of Ghat, Kewati, Raiyam, Kamatoul police station) गया।

व्रती सुबह से ही स्नान के लिए क्षेत्र के केवटी, रनवे, दड़िमा, पैगम्बरपुर, लदारी, नयागांव, पिंडारूच, करजापट्टी, माघोपट्टी, बरिऔल, मझिगामा, कोयलास्थान,ननौरा, मोहम्मदपुर, लाघा, हाजीपुर, बरही, छतवन ,समैला,पचाढ़ी, गोसाईटोल, पथारपट्टी, मोहनपुर, बनसारा आदि जगहों के तालाबों एवं नदी घाटों पर उमड़ पड़े। स्नान के बाद पवित्र पात्र में जलभर कर घर लाई और मिट्टी के चूल्हे पर पवित्र पात्र में प्रसाद बनाने में जुट गई ।

दिनभर निर्जला व्रत रखकर शाम में गुड़ की खीर और रोटी  प्रसाद के रूप में ग्रहण की। इसके बाद व्रतियों ने 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू किया। इधर, पंचायतों के गांवों में छठ घाटों की साफ सफाई व छठ घाट निर्माण का काम व्रतियों के स्वजनों की ओर से पूरा कर लिया गया है।

पर्व को लेकर केवटी व रैयाम और कमतौल थाने की पुलिस अलर्ट मोड में है। क्षेत्र के अलावा चौक चौराहों पर व बाजारों में पूरी चौकसी बरत रही है। वहीं शरारती व असमाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जा रही है। थानाध्यक्ष रानी कुमारी व प्रभारी थानाध्यक्ष कुमारी दिव्या और थानाध्यक्ष विनय कुमार सशस्त्र बल के साथ अपने – अपने थाना क्षेत्र में लगातार गश्ती कर रहे है।

यह भी पढ़ें:  LNMU में 2008 से... — VIDEO
--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें