दरभंगा के मलिकपुर में भीषण अगलगी! 3 घर जलकर राख, मवेशी झुलसे, ग्रामीण सदमे में। रात 2 बजे उठी चीखें, मलिकपुर में लगी आग ने छीन लीं सारी जमा पूंजी – तीन भाई बेहाल। गाय की चीख से जगे, बाहर आए तो घर जल रहा था! दरभंगा के मलिकपुर में तबाही।@जाले-दरभंगा,देशज टाइम्स।
23 हज़ार कैश, गहने, कपड़े और 3 घर जलकर खाक –
23 हज़ार कैश, गहने, कपड़े और 3 घर जलकर खाक – मलिकपुर में जलती रही रात ।घर, राशन, गहने सब राख! दरभंगा के मलिकपुर में तीन परिवारों की ज़िंदगी उजड़ गई।सिर्फ राख बची! मलिकपुर गांव में भीषण आग, सत्यनारायण पंडित ने लगाई मदद की गुहार।रातभर जला मलिकपुर! 3 भाइयों के सपनों का घर राख – अब सरकारी मदद की आस@जाले-दरभंगा,देशज टाइम्स।
मलिकपुर गांव में भीषण अगलगी: तीन भाइयों का घर जलकर खाक, मवेशी झुलसे, लाखों का नुकसान
जाले (दरभंगा) | संवाददाता: जाले प्रखंड के कछुआ पंचायत स्थित मलिकपुर गांव में बुधवार देर रात भीषण अगलगी की घटना से तीन परिवार पूरी तरह से बेघर हो गए। आग रात करीब 2 बजे लगी, जिसमें घर के सभी सामान, नकदी, अनाज और जेवरात जलकर राख हो गए। इस हादसे में एक गाय बुरी तरह झुलस गई, जिसकी हालत मरणासन्न है।
रात दो बजे मवेशियों की आवाज से जगी नींद, तब तक घर में फैल चुकी थी आग
पीड़ित सत्यनारायण पंडित ने बताया कि वह अपने दो भाई रघुनाथ पंडित और बैद्यनाथ पंडित के साथ रहते हैं। तीनों का घर ईंट व फूस से बना हुआ था। रात दो बजे मवेशियों की आवाज सुनकर जब नींद खुली तो देखा कि घर में आग लगी हुई है। तुरंत मवेशियों को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक आग तीनों घरों को अपनी चपेट में ले चुकी थी।
घर का सारा सामान जलकर राख, मवेशी झुलसे, नकद व गहनों का भी नुकसान
अगलगी में चावल, गेहूं, मसूर, मक्का, बर्तन, कपड़े, बक्सा, नकद 23 हजार रुपये और गहना-जेवर सब कुछ जलकर राख हो गया। गाय भी झुलस गई है, जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है। ग्रामीणों की मदद और दमकल वाहन के देर से पहुंचने तक आग काफी फैल चुकी थी।
सीओ को सौंपा गया आवेदन, त्वरित सरकारी सहायता की मांग
अग्निपीड़ित सत्यनारायण पंडित ने शुक्रवार को प्रभारी अंचलाधिकारी (सीओ) वत्सांक को आवेदन देकर सरकारी सहायता उपलब्ध कराने की गुहार लगाई है। सीओ ने राजस्व कर्मचारी को जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है और तत्काल राहत दिलाने की बात कही है।