बेनीपुर। गत जनवरी माह में बेनीपुर बाजार स्थित गौतम इलेक्ट्रिक शो रूम के गोदाम का ताला तोड़कर चोरी के मामले का उद्भेदन बहेड़ा थाना पुलिस ने कर (Massive theft busted from the warehouse of Gautam Electric Showroom) लिया है।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
इस मामले में बहेड़ा थाना पुलिस ने तकनीक विधि से अनुसंधान कर घटना का अंजाम देने वाले बेगूसराय जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बड़ीसान गांव से कृष्णा साह, मोहम्मदपुर से मो. राजू को चोरी के समान के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
इस संबंध में एसडीपीओ डॉ. कुमार सुमित ने बहेड़ा थाना परिसर में प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि उक्त गोदाम से चोरी किए गए बैट्री, इंनभर्टर, मिक्सर,सोनी कंपनी का एलसीडी, प्रींटर, नकद 15 हजार के साथ उक्त दोनों को गिरफ्तार करते हुए चोरी का समान जिस पिकअप वाहन से ले गया था, उसको भी बरामद कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, 3 जनवरी को बहेड़ा थाना क्षेत्र के बेनीपुर बाजार स्थित गौतम इलेक्ट्रीक शो रूम के गोदाम का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने 5 लाख रुपए की समान चोरी कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया था।
इस संबंध में उक्त दुकान के मालिक गौतम राय चौधरी ने बहेड़ा थाना में 4 जनवरी 2022को आवेदन देकर अज्ञात चोरों द्वारा गोदाम का ताला तोड़कर उसमें से लुमिनियश कंपनी के 220एम एच के 10 पीस बैट्रीक,180एम एच का तीन, 250 एम एच का दो ,150 एमएच का 5 बैट्रिक, 10 पीस गिजर, ऊषा कंपनी के मिक्सचर ग्रौंडर 5पीस , इंभरटर 10 पीस सहित पांच लाख रुपए कि इलेक्ट्रीक समान चोरी कर चंपत हो जाने का एफआईआर दर्ज करवाया गया था।
इसे बहेड़ा थाना पुलिस ने घटना के तीन माह बाद उद्भेदन कर लिया है। इस दौरान बहेड़ा थानाध्यक्ष सुरेश कुमार राम, कांड के अनुसंधानक शालू कुमारी, सुमन कुमार सहित आदि कर्मी मौजूद थे।