Darbhanga News | Darbhanga में Selfie Point, आपने लिया क्या सेल्फी…. दरभंगा बनेंगा वोट में बिहार का सिरमौर। करेगा 100% वोटिंग…यही संकल्प है हम सबका जहां जिला निर्वाचान पदाधिकारी सह डीएम राजीव रौशन का आह्वान है, मतदान प्रतिशत में प्रथम स्थान लाएं, दरभंगा का नाम बिहार में करें रौशन…पढ़िए पूरी खबर
Darbhanga News | मतदाता बनेंगे जागरूक, करेंगे शत-प्रतिशत मतदान
राजीव रौशन जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिलाधिकारी दरभंगा के निर्देश के आलोक में जिले में शत प्रतिशत मतदान करने के लिए विभिन्न माध्यमों से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।
Darbhanga News | भीमराव अंबेडकर सभागार के बाहर शेल्फी पॉइंट
आज डॉ. भीमराव अंबेडकर सभागार के बाहर शेल्फी पॉइंट भी लगाया गया ,जहां अधिकारियों ने आगे बढ़-चढ़कर अपना फोटो खींचायें और सत प्रतिशत मतदान करने के लिए अपने स्तर से हर संभव कदम उठाने का संकल्प लिया।
Darbhanga News | सभी अधिकारियों ने लिया शपथ
जिला निर्वाचन अधिकारी दरभंगा ने आज की बैठक में सभी अधिकारियों को मतदान करने के लिए शपथ दिलाएं। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों,सभी प्रखंड विकास अधिकारी अपने अपने क्षेत्र में स्विप के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाएं।
Darbhanga News | घर-घर होगा संपर्क, चलेगा अभियान
उन्होंने कहा कि लोकसभा निर्वाचन 2024 में बिहार राज्य में दरभंगा जिले को मतदान प्रतिशत में प्रथम लाना है। इसके तहत साइकिल रैली, मेंहदी प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता प्रभात फेरी आदि कराने का निर्देश दिया गया। जीविका दिदीयों को घर-घर से संपर्क कर व्यापक पैमाने पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाने के लिए कहा गया।