दरभंगा, देशज टाइम्स अपराध ब्यूरो। महज बीस रुपए की उधारी नहीं देने पर गांव के ही एक युवक ने दुकानदार को छुरा मारकर जख्मी कर दिया। जख्मी का इलाज उघरा गांव के निजी अस्पताल में चल रहा है।
बताया जाता है कि पतोर ओपी के खेरा गांव में एक दुकानदार के यहां युवक बीस रुपए पानी के बोतल का उधार मांगा। उक्त दुकानदार पानी देने से मना कर दिया। इसी बात पर युवक अमरनाथ सिंह उर्फ उग्रवादी उक्त दुकानदार से भीड़ गया।
बीच बचाव करने आए कपिलदेव सिंह के पुत्र पंकज सिंह पर उग्रवादी ने बगल के सैलून से उस्तरा लाकर गले पर बार कर दिया। इस कारण पंकज जख्मी हो गया। परिजन उसे उठाकर उघरा के अस्पताल में लाया जहां उसका इलाज चल रहा है।
युवक प्रभात सिंह ने कहा कि अमरनाथ सिंह उर्फ उग्रवादी शराब माफिया है। उसने बताया कि किराना की दुकान से अक्सर उधारी समान ले जाता है और पैसा नहीं देता है। आज सुबह वह पानी का बोतल मांगने आया था। पानी का बोतल नहीं देने के कारण मेरे चाचा को मारकर जख्मी कर दिया। इस मामले को लेकर परिजनों ने थाना में आवेदन भी दिया है।