मई,8,2024
spot_img

बेनीपुर में MLA प्रो.विनय कुमार चौधरी ने कहा, शिक्षक आजीवन शिक्षक होते हैं, कभी सेवानिवृत्त नहीं होते, प्लस टू जयानंद उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक चंद्रकांत यादव को दी गई भावभीनी विदाई

spot_img
spot_img
spot_img

बेनीपुर, देशज टाइम्स ब्यूरो। स्थानीय विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी ने कहा कि शिक्षक आजीवन शिक्षक होते हैं। वे कभी सेवानिवृत्त नहीं होते हैं। शिक्षा दान उनका मूल कर्तव्य होता है। वे शनिवार को स्थानीय प्लस टू जयानंद उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक चंद्रकांत यादव के सेवानिवृत्त होने पर विदाई सह सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे।

इस दौरान उन्होंने प्रधानाध्यापक श्री यादव को कर्म योगी बताते हुए कहा कि आज बच्चे एवं अभिभावक के साथ-साथ आपके सहयोगी की ओर से दी जा रही सम्मान ने यह साबित कर दिया है कि आप विद्यालय के लिए समर्पित रहे। साथ ही उन्होंने अन्य शिक्षकों को नसीहत देते हुए कहा कि आज आप के प्रति समाज में नकारात्मक भावना पैदा हो गई है ,आप अपने आप में सकारात्मकता लाएं, समय पालन के साथ-साथ कर्तव्य निष्ठा को प्राथमिकता दें जिससे कि आपका  सम्मान आपको मिल सके।बेनीपुर में MLA प्रो.विनय कुमार चौधरी ने कहा, शिक्षक आजीवन शिक्षक होते हैं, कभी सेवानिवृत्त नहीं होते, प्लस टू जयानंद उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक चंद्रकांत यादव को दी गई भावभीनी विदाई

इस दौरान पूर्व कार्यक्रम पदाधिकारी रामाश्रय प्रसाद सिंह ने कहा कि सही शिक्षक वही होगा जो आजीवन अध्ययनरत रहेगा। समय व्यतीत करने से क्षमता नहीं आ सकती है। शिक्षक को हमेशा अपनी सम्मान बढ़ाने के लिए बच्चे हमारे हैं और हम बच्चे के हैं की भावना को जागृत करनी होगी।

यह भी पढ़ें:  Muzaffarpur News| Bihar STF और Muzaffarpur Police की Joint Combing, राजद नेता सह मुखिया पुत्र को AK-47 के साथ दबोचा, दो साथी भी चढ़े हत्थे

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानाध्यापक चंद्रकांत यादव भावुक होते हुए सभी शिक्षकों को कार्यकाल में सहयोग के लिए बधाई दी एवं आभार प्रकट किया। साथ ही उन्होंने कहा कि आज जो सम्मान मिल रहा है। इसके हकदार हमारे सहयोगी हैं। उन्हौने शिक्षकों को कर्तव्य पालन और समय पालन का सीख देते हुए अविभावकों को भी जागरूक होने की अपील की। कहा कि बच्चों का प्रथम पाठशाला परिवार होता है इसलिए अभिभावक भी बच्चों के गतिविधि पर पूर्ण ध्यान दें।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय प्रबंध समिति के शिक्षाविद सदस्य डॉ राजकिशोर लाल दास ने कहा कि श्री यादव अपने कार्यकाल में विद्यालय को जिस तरह कार्य किया है और विद्यालय के बच्चे को अपने बच्चों के सामान समुचित शिक्षा देने का प्रयास किया है वह अनुकरणीय है। अन्य शिक्षकों को भी इस से सीख लेने की आवश्यकता है। साथ ही उन्होंने विधायक द्वारा शिक्षाविद सदस्य मनोनीत किए जाने पर आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Ghanshyampur News| बारिश, तेज हवा क्या डोली, 5 घंटे बिजली रानी गुल, Tension Full

इस अवसर पर विद्यालय के छात्र,छात्रा,अभिभावक एवं शिक्षकों ने उपहार प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया। साथ ही उपस्थित सभी गणमान्य सदस्यों को फूल माला पाग चादर से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी संजय देव कन्हैया ,ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के मैथिली विभागाध्यक्ष सुमन जी,शत्रुघन कुमार सहयात्री ,मिथिलेश कुमार सिन्हा, राम नरेश यादव, रामप्रकाश, सुरेश प्रसाद सिंह ,सुरेंद्र प्रसाद ,संजय कुमार झा ,नमिता, जबा यासमीन सहित दर्जनों लोगों ने किया कार्यक्रम का संचालन रविंद्र कुमार राय ने किया।बेनीपुर में MLA प्रो.विनय कुमार चौधरी ने कहा, शिक्षक आजीवन शिक्षक होते हैं, कभी सेवानिवृत्त नहीं होते, प्लस टू जयानंद उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक चंद्रकांत यादव को दी गई भावभीनी विदाई

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें