Darbhanga News: डीएम कौशल कुमार ने बहेड़ी और जरिसो बाईपास का निरीक्षण किया। जमीन पर जल्द बनेगी सड़क। बहेड़ी बाईपास और जरिसो बाईपास निर्माण में तेजी लाने के लिए डीएम श्री कुमार ने दिए कार्यपालक अभियंता को सख्त निर्देश। भौतिक निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारियों को दिए गए जरूरी आदेश।@दरभंगा,देशज टाइम्स
4.90 किलोमीटर लंबा होगा बहेड़ी बाईपास पथ
4.90 किलोमीटर लंबा होगा बहेड़ी बाईपास पथ। जरिसो से भारत चौक तक एसएच-88 और एसएच-56 को जोड़ेगा नया बाईपास। रैयतों को शीघ्र मिलेगा मुआवजा, अतिक्रमण हटाने का निर्देश भी जारी।@दरभंगा,देशज टाइम्स
निरीक्षण के दौरान दिए गए स्पष्ट निर्देश
जिलाधिकारी दरभंगा कौशल कुमार ने शुक्रवार को बहेड़ी बाईपास और जरिसो-भारत चौक बाईपास निर्माण के लिए अधिग्रहित भूमि का भौतिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग, दरभंगा को निर्देश दिया कि शीघ्र सड़क निर्माण कार्य शुरू कराया जाए।
रैयतों को मुआवजा और भूमि प्रमाण पत्र की प्रक्रिया तेज
निरीक्षण के क्रम में डीएम ने निर्देश दिया कि रैयतों को समय पर मुआवजा दिया जाए – इसके लिए जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को कार्रवाई करने का आदेश दिया गया। एलपीसी (भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र) निर्गत करने के लिए अंचलाधिकारी, बहेड़ी को निर्देशित किया गया।
जरिसो बाईपास निर्माण पर भी कड़ी नजर
एसएच-88 से एसएच-56 को जोड़ने वाले जरिसो बाईपास के जिन हिस्सों में सड़क निर्माण नहीं हुआ है, वहां बेनीपुर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को शीघ्र निर्माण शुरू कराने का आदेश दिया गया। साथ ही भू-अर्जन पदाधिकारी को मुआवजा वितरण सुनिश्चित करने को कहा गया।
अतिक्रमण हटाने का निर्देश
जिन क्षेत्रों में अधिगृहीत भूमि पर अतिक्रमण पाया गया, वहां अनुमंडल पदाधिकारी, बेनीपुर को तुरंत अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया है।
इन अधिकारियों की रही मौजूदगी
निरीक्षण के मौके पर मौजूद प्रमुख अधिकारियों में बालेश्वर प्रसाद – जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, बेनीपुर, कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल, दरभंगा और बेनीपुर, अंचलाधिकारी, बहेड़ी समेत अन्य संबंधित विभागीय पदाधिकारी शामिल थे।