back to top
17 फ़रवरी, 2024
spot_img

Darbhanga में MSU की हुंकार, सोने वाले जाग…दरभंगावासी की बहुतप्रतीक्षित मांग ROB का शीघ्र-अतिशीघ्र करो निर्माण

spot_img
spot_img
spot_img

दरभंगा, देशज टाइम्स। मिथिला स्टूडेंट यूनियन के नगर अध्यक्ष अविनाश सहनी के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना का आयोजन दोनार में दिया गया। इसका एक प्रमुख मांग था, दरभंगा वासी की बहुतप्रतीक्षित मांग ROB का शीघ्र-अतिशीघ्र निर्माण।

धरना को संबोधित करते हुए, अमन सक्सेना, नीरज क्रांतिकारी एवं अविनाश साहनी ने कहा कि दुर्भाग्यवश पिछले 2 दशकों से दरभंगा में भाजपा के सांसद एवं विधायक हैं। जो बिहार सरकार के निरंतर सहपाठी रहे है।

परन्तु बिहार एवं केंद्र की मिथिला विरोधी नीति के कारण 05 बार टेंडर होने के वाबजुद आजतक दरभंगा का बहुतप्रतीक्षित मांग ओवरब्रिज पूरा नहीं किया जा सका। यह सरकार लगातार दरभंगावासी को ठगने एवं मूर्ख बनाने की काम कर रही है।

ओवरब्रिज नहीं रहने के कारण दरभंगा एवं यहां स्वास्थ्य-शिक्षा के लिए आने वाले लोगो को असहनीय कष्टों का सामना करना पड़ रहा है। दरभंगा के सांसद विधायक दरभंगा की जनता को ठगने का काम कर रहे हैं।

आज का आंदोलन प्रशासन और जनप्रतिनिधि को बताने के लिए हैं की यहां का जनता जिंदा हैं । जिसे ये लोग मरा हुआ समझ रहे हैं जिस कारण पिछले 2 दशक से यहां के लोग जाम में जीने को मजबूर हैं, लेकिन इन लोगो को फर्क नहीं पर रहा हैं पता नहीं ये लोग किस मुंह से यहां के लोगो से वोट लेने का काम करेंगे।

राज्य सरकार दरभंगा ही नहीं पूरे मिथिला के साथ सौतेला व्यहार करने का काम कर रहा हैं पटना जैसे शहर में 100-150 के करीब में ओवर ब्रिज बना दिया जाता हैं लेकिन मिथिला के 4 जिला को मिला ले तो एक ओवर ब्रिज देखने को नहीं मिलता हैं ये सांसद विधायक बड़े नेताओं के आगे अपना मुंह तक नहीं खोल पाते हैं तो भला इनसे संघर्ष का उम्मीद यहां के जनता कैसे लगाए अब हमलोग इस आंदोलन को बड़ा रूप देने का काम करेंगे।

तमाम व्यस्थम गुमती पर आने वाले 20 दिनों के अंदर इसी तरह से सांकेतिक आंदोलन दिया जाएगा जिसके बाद इन तमाम इलाका के लोगों के साथ एक बड़ा आंदोलन का तैयारी किया जाएगा।

वहीं जिलाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने अपने वक्तव्य ने कहा कि मिथिला स्टूडेंट यूनियन विकासा त्मक मांगों को लेकर प्रखर होकर आवाज उठाती आ रही है। अगर, नींद में सोई सत्ता

प्रशासन नही जगती है तो चरणबद्ध तरीके से विशाल आंदोलन एवं प्रतिकार मार्च करना पड़ेगा और दरभंगावासियो की मांग को मजबूत करने हेतु अग्रिम पंक्ति में आकर लड़ाई लड़ी जाएगी।

इस धरना में विद्या भूषण राय, उदय नारायण झा,अभिषेक कुमार झा, अनीष चौधरी, नारा यण मिश्रा, कृष्णमोहन झा, अमित पासवान, राजीव कुमार, सुमित झा, अभिनव झा, रजत रंजन समेत 2 दर्जन से अधिक लोग उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें:  DARBHANGA CITY SP ASHOK CHOUDHARY जब पहुंचे जाले थाना, दिखेंगी इलाके में खास आपराधिक कंट्रोल
--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें