back to top
2 जुलाई, 2024
spot_img

Darbhanga में MSU की हुंकार, सोने वाले जाग…दरभंगावासी की बहुतप्रतीक्षित मांग ROB का शीघ्र-अतिशीघ्र करो निर्माण

spot_img
Advertisement
Advertisement

दरभंगा, देशज टाइम्स। मिथिला स्टूडेंट यूनियन के नगर अध्यक्ष अविनाश सहनी के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना का आयोजन दोनार में दिया गया। इसका एक प्रमुख मांग था, दरभंगा वासी की बहुतप्रतीक्षित मांग ROB का शीघ्र-अतिशीघ्र निर्माण।

धरना को संबोधित करते हुए, अमन सक्सेना, नीरज क्रांतिकारी एवं अविनाश साहनी ने कहा कि दुर्भाग्यवश पिछले 2 दशकों से दरभंगा में भाजपा के सांसद एवं विधायक हैं। जो बिहार सरकार के निरंतर सहपाठी रहे है।

परन्तु बिहार एवं केंद्र की मिथिला विरोधी नीति के कारण 05 बार टेंडर होने के वाबजुद आजतक दरभंगा का बहुतप्रतीक्षित मांग ओवरब्रिज पूरा नहीं किया जा सका। यह सरकार लगातार दरभंगावासी को ठगने एवं मूर्ख बनाने की काम कर रही है।

यह भी पढ़ें:  मोहर्रम से पहले बेनीपुर प्रशासन एक्शन में! गांव-गली में फ्लैग मार्च, – प्रशासन ने गांव वालों को चेताया, सौहार्द की अपील-"आपसी भाईचारा ही समाज की असली ताकत"

ओवरब्रिज नहीं रहने के कारण दरभंगा एवं यहां स्वास्थ्य-शिक्षा के लिए आने वाले लोगो को असहनीय कष्टों का सामना करना पड़ रहा है। दरभंगा के सांसद विधायक दरभंगा की जनता को ठगने का काम कर रहे हैं।

आज का आंदोलन प्रशासन और जनप्रतिनिधि को बताने के लिए हैं की यहां का जनता जिंदा हैं । जिसे ये लोग मरा हुआ समझ रहे हैं जिस कारण पिछले 2 दशक से यहां के लोग जाम में जीने को मजबूर हैं, लेकिन इन लोगो को फर्क नहीं पर रहा हैं पता नहीं ये लोग किस मुंह से यहां के लोगो से वोट लेने का काम करेंगे।

राज्य सरकार दरभंगा ही नहीं पूरे मिथिला के साथ सौतेला व्यहार करने का काम कर रहा हैं पटना जैसे शहर में 100-150 के करीब में ओवर ब्रिज बना दिया जाता हैं लेकिन मिथिला के 4 जिला को मिला ले तो एक ओवर ब्रिज देखने को नहीं मिलता हैं ये सांसद विधायक बड़े नेताओं के आगे अपना मुंह तक नहीं खोल पाते हैं तो भला इनसे संघर्ष का उम्मीद यहां के जनता कैसे लगाए अब हमलोग इस आंदोलन को बड़ा रूप देने का काम करेंगे।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga | मोहर्रम से पहले जाले में बड़े फैसले–अलर्ट – जानिए क्या कहा अधिकारियों ने, क्या रहेगा बैन

तमाम व्यस्थम गुमती पर आने वाले 20 दिनों के अंदर इसी तरह से सांकेतिक आंदोलन दिया जाएगा जिसके बाद इन तमाम इलाका के लोगों के साथ एक बड़ा आंदोलन का तैयारी किया जाएगा।

वहीं जिलाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने अपने वक्तव्य ने कहा कि मिथिला स्टूडेंट यूनियन विकासा त्मक मांगों को लेकर प्रखर होकर आवाज उठाती आ रही है। अगर, नींद में सोई सत्ता

यह भी पढ़ें:  335 करोड़ की विकास गाथा! Darbhanga Railway Station बनेगा देश का सबसे मॉडर्न हब –Lift से Multi-Parking तक सब कुछ होगा Hi-Tech – जानें क्या-क्या होगा खास, कब तक होगा तैयार -पूरी प्लानिंग देखें@Marathon Meeting

प्रशासन नही जगती है तो चरणबद्ध तरीके से विशाल आंदोलन एवं प्रतिकार मार्च करना पड़ेगा और दरभंगावासियो की मांग को मजबूत करने हेतु अग्रिम पंक्ति में आकर लड़ाई लड़ी जाएगी।

इस धरना में विद्या भूषण राय, उदय नारायण झा,अभिषेक कुमार झा, अनीष चौधरी, नारा यण मिश्रा, कृष्णमोहन झा, अमित पासवान, राजीव कुमार, सुमित झा, अभिनव झा, रजत रंजन समेत 2 दर्जन से अधिक लोग उपस्थित थे।

जरूर पढ़ें

Akasa Air Darbhanga| Darbhanga से Mumbai की सीधी उड़ान शुरू, ₹ किराया जानकर हो जाएंगें हैरान,रोजाना उड़ान

मिथिला का ऐतिहासिक पल: दरभंगा से मुंबई की सीधी उड़ान शुरू, किराया सिर्फ ₹5000!अब...

Muzaffarpur के कटरा-शिवदासपुर में कचरों का होगा उठाव, Solid और liquid Waste Management की बड़ी पहल

मुजफ्फरपुर/कटरा प्रखंड के शिवदासपुर पंचायत में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन (Solid & Liquid...

Darbhanga Judge Farewell | सेवानिवृत्त प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विनोद तिवारी को न्याय मंडल ने दी भावभीनी विदाई

दरभंगा न्यायिक सेवा में वर्षों की सेवा देने के बाद प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश...

Sakatpur Firing Case Solved | – 48 घंटे में केस खल्लास, वाह! Darbhanga Police, 4 आरोपी सलाखों के पीछे, ये थी गोली चलने की वजह?

दरभंगा ब्रेकिंग: गोलीकांड के 48 घंटे में पुलिस ने किए सारे आरोपी गिरफ्तार –...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें