प्रभाष रंजन | Darbhanga | शराब तस्करी के कई मामलों में वांछित महिला तस्कर मुन्नी खातून को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से 7 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की है।
🔹 आठ मामलों में है आरोपित, कई बार जा चुकी है Jail
गिरफ्तार तस्कर की पहचान मुन्नी खातून (पति मोहम्मद अब्बास, निवासी खराजपुर, थाना लहेरियासराय, दरभंगा) के रूप में हुई है। वह अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कुल 8 कांडों में आरोपित है और इससे पहले भी कई बार जेल जा चुकी है।
🔹 अवैध शराब कारोबार नहीं छोड़ रही
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तारी के बावजूद मुन्नी खातून बार-बार अवैध शराब तस्करी में लिप्त पाई जाती है। बिहार में शराबबंदी के बावजूद वह चोरी-छिपे शराब की तस्करी करती थी और पुलिस को लंबे समय से इसकी तलाश थी।
🔹 पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी
📌 शराबबंदी कानून के तहत मामला दर्ज
📌 अन्य मामलों की भी हो रही जांच
📌 गिरोह के अन्य सदस्यों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी
फिलहाल, पुलिस ने मुन्नी खातून को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और उसके नेटवर्क की जांच कर रही है।
You must be logged in to post a comment.