Darbhanga News|Kamtaul News| कमतौल में दहेज लोभियों के खिलाफ उठ खड़ी हुई नासरीन। जहां, दहेज लोभियों का महिला पर अत्याचार। अबोध बच्चों के साथ अन्याय। मारपीट, तलाक की धमकी…मायके से बाइक, कैश नहीं (Nasreen stood up against dowry greedy people in Darbhanga) लाने पर करंट से जान मारने की कोशिश के खिलाफ अब नासरीन कानूनी लड़ाई का सहारा लिया है।
Darbhanga News|Kamtaul News|कमतौल में दहेज उत्पीड़न की बड़ी वारदात हुई है।
कमतौल में दहेज उत्पीड़न की बड़ी वारदात हुई है। पहले करंट से मारने की कोशिश। फिर तलाक का हवाला। अब तीन अबोध बच्चों के साथ पीड़िता को घर से निकालने की एफआईआर दर्ज की गई है। प्रताड़ना की जड़ में दहेज लोभियों की वह लगातार डिमांड है जो पूरी नहीं हो सकी। अब छह साल पूर्व की हुई शादी में अपाची बाइक, एक लाख कैश और एक भर सोना मायके से लाने का दबाव बनाना, मारपीट करना, प्रताड़ित कर घर से निकाल देना।
Darbhanga News|Kamtaul News| ससुराल वालों के खिलाफ अब नासरीन प्रवीण बुलंदी से थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराते एफआईआर कराई है
ऐसे में, ससुराल वालों के खिलाफ अब नासरीन प्रवीण बुलंदी से थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराते एफआईआर कराई है। जहां,पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि पूरे मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। जल्द आरोपी पर कार्रवाई होगी।
Darbhanga News|Kamtaul News| नासरीन प्रवीण ने पति, सास और देवर मो. इमरान इमाम पर दहेज प्रताड़ना की एफआईआर दर्ज कराई
जानकारी के अनुसार, टेकटार निवासी गुफरान इमाम की पत्नी नासरीन प्रवीण अपने ही ससुरालवालों के खिलाफ लड़ाई लड़ रही। नासरीन के साथ उनके ससुरालवाले बहुत ही बुरा कर रहे। उनके साथ मारपीट की जा रही। उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा। ऐसे में अब, नासरीन प्रवीण ने पति, सास और देवर मो. इमरान इमाम पर दहेज प्रताड़ना की एफआईआर दर्ज कराई है।
Darbhanga News|Kamtaul News| अपाची बाइक, एक लाख रुपया नकद और एक भर सोना मायके से लाने का दबाव
जानकारी के अनुसार, अपने बयान में नासरीन ने बताया है कि छह वर्ष पूर्व उसकी शादी हुई। तभी से ससुरालवाले उसे प्रताड़ित कर रहे हैं। हालांकि, इस बीच में उसे तीन बच्चे भी हुए लेकिन, लगातार ससुराल वाले पति, देवर और सास मिलकर उसे एक अपाची बाइक, एक लाख रुपया नकद और एक भर सोना मायके से लाने का दबाव बनाते रहे। मना करने पर उसके साथ बुरा सलूक करते रहे। मारपीट और गाली गलौज तो आम बात हो गई थी। कई बार करंट लगाकर मारने की कोशिश भी ससुरालवालों ने किया।
Darbhanga News|Kamtaul News| पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया
आप बीती सुनाते हुए नासरीन ने पुलिस को बताया कि गत 27 मई की रात करीब सात बजे फिर ससुराल वाले उसके साथ मारपीट करने लगे। इस दौरान जब पड़ोसियों ने बीच बचाव किया तो। तलाक का हवाला देकर तीन अबोध बच्चों को घर से निकाल दिया। पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पीड़ित पक्ष को न्याय मिलेगा। पूरे मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। जल्द आरोपी पर कार्रवाई होगी।