Darbhanga News| Manigachi News| Nehra Police News| नेहरा पुलिस की जांच में बाइक की डिक्की में शराब, नशे में सवार…बड़ा एक्शन थानाध्यक्ष राज किशोर राय ने लेते हुए शराब के साथ शराबी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है। जहां, नेहरा थाना क्षेत्र के नेहरा लुल्हवा चौक पर पुलिस की गश्ती और जांच के दौरान शराब नेटवर्क का खुलासा हुआ।
[the_ad id=”84379″]
Darbhanga News| Manigachi News| Nehra Police News| थानाध्यक्ष राज किशोर राय ने बताया
जानकारी के अनुसार, थानाध्यक्ष राज किशोर राय ने बताया कि नेहरा पुलिस बीती रात नेहरा लुल्हवा चौक पर वाहन जांच कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने एक मोटरसाइकिल की डिक्की से 180 एम एल का तीन टेट्रा पैक विदेशी शराब बरामद किया है। साथ ही मोटरसाइकिल पर सवार नशे की हालत में दो युवक को भी गिरफ्तार किया है।
[the_ad id=”84379″]
Darbhanga News| Manigachi News| Nehra Police News| डिक्की से 180 एमएल के तीन टेट्रा पैक विदेशी शराब बरामद
इस संबंध में थानाध्यक्ष राज किशोर राय ने बताया कि रात्रि गस्ती के दौरान नेहरा लुल्हवा चौक पर वाहन चेकिंग किया जा रहा था। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल की डिक्की खोलकर जांच की गई तो डिक्की से 180 एमएल के तीन टेट्रा पैक विदेशी शराब बरामद हुआ।
[the_ad id=”84379″]
Darbhanga News| Manigachi News| Nehra Police News| कुलदीप और मुकेश शराब की नशे में
साथ ही मोटरसाइकिल पर सवार बहेड़ा थाना क्षेत्र के जयंतीपुर गांव निवासी कुलदीप सहनी एवं मुकेश कुमार सहनी शराब की नशे में पाया गया। मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया गया है। तथा दोनों आरोपी को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
[the_ad id=”84379″]







