
‘अब अपराधी नहीं बचेंगे’ – नए थाना अध्यक्ष अंकित चौधरी की सख्त चेतावनी, रात्रि गश्त होगी तेज़। कुशेश्वरस्थान के नए थाना अध्यक्ष का एलान – अवैध शराब और अपराध अब नहीं चलेंगे! अंकित चौधरी की तैनाती से बदलेगा थाना का मिजाज!@कुशेश्वरस्थान, दरभंगा,देशज टाइम्स।
कुशेश्वरस्थान थाना में नए थाना अध्यक्ष अंकित चौधरी ने संभाला पदभार, कहा- अपराध व शराब माफियाओं पर होगी कड़ी कार्रवाई
दियारा क्षेत्र में बढ़ेगी पुलिस चौकसी। बाबा से आशीर्वाद, क्षेत्र में अमन का वादा – मिथिला परंपरा के साथ स्वागत, बाबा कुशेश्वरनाथ के बाद थाना संभाला – जानिए नए थाना अध्यक्ष अंकित चौधरी का मिशन@कुशेश्वरस्थान,दरभंगा,देशज टाइम्स।
बाबा कुशेश्वरनाथ धाम में पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की शांति, सद्भाव और अमन-चैन की कामना
कुशेश्वरस्थान, दरभंगा, देशज टाइम्स| कुशेश्वरस्थान थाना के नव नियुक्त थाना अध्यक्ष अंकित चौधरी ने गुरुवार को विधिवत रूप से अपना पदभार ग्रहण कर लिया। कार्यभार संभालने से पूर्व उन्होंने बाबा कुशेश्वरनाथ धाम में पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की शांति, सद्भाव और अमन-चैन की कामना की।
पारंपरिक तरीके से हुआ स्वागत
पदभार ग्रहण करने के अवसर पर मिथिला की पारंपरिक पाग और चादर के साथ उनका स्वागत-सम्मान किया गया। इसके बाद उन्होंने थाना परिसर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए अपनी प्राथमिकताएं साझा कीं।
थाना अध्यक्ष ने गिनाईं प्राथमिकता, दी कड़ी चेतावनी
थाना अध्यक्ष अंकित चौधरी ने कहा:विधि-व्यवस्था को मजबूत करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। अवैध शराब के कारोबार पर कड़ा शिकंजा कसा जाएगा। रात्रि गश्ती को तेज किया जाएगा, विशेषकर दियारा क्षेत्र में। अपराधियों की धर-पकड़ के लिए सघन अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने दो टूक कहा, “अपराधियों के लिए अब कोई राहत नहीं होगी।“
पूर्व में तिलकेश्वर थाने में थे पदस्थापित
थाना अध्यक्ष श्री चौधरी इससे पूर्व तिलकेश्वर थाना में पदस्थापित थे, जहां उन्होंने कई बड़ी कार्रवाइयों को अंजाम दिया था। कुशेश्वरस्थान में उनकी पदस्थापना को लेकर स्थानीय लोगों में उम्मीद है कि अब थाना क्षेत्र में कानून का राज और ज्यादा सख्त होगा।