दरभंगा, देशज टाइम्स अपराध ब्यूरो। एक तरफ 15 अगस्त को पूरा देश जहां अमृत महोत्सव में आजादी का जश्न मनाएगा। वहीं, एक ऐसा भी पीड़ित व्यक्ति है जो न्याय नहीं मिलने के कारण अपनी जिंदगी को ही दांव पर लगाएगा।
यह व्यक्ति न्याय के लिए थाना, डीएसपी, एसएसपी यहां तक कि डीजीपी को भी पत्र लिख चुका है। लेकिन, कार्रवाई नदारद है। बहादुरपुर थाना क्षेत्र के कबिलपुर निवासी जय शंकर प्रसाद गुप्ता ने इस बाबत सदर एसडीओ, सदर डीएसपी, एसएसपी और डीएम को पत्र देकर कहा है कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर आत्मदाह करेंगे।
जानकारी के अनुसार, श्री गुप्ता करीब 25 वर्षों से आर एस टेंक पर दुकानदारी कर रहे हैं। कई रंगदारों ने उनसे रंगदारी की मांग की। रंगदारी नहीं देने पर रंगदारों ने उनकी दुकान में ताला जड़ दिया। इस बात की शिकायत उन्होंने थानाध्यक्ष से लेकर आईजी तक से की।
कार्रवाई नहीं होता देख अपनी तीन पुत्री समेत सभी परिजन धरना स्थल पर अनशन तक किया। अनशन के दौरान बहादुरपुर के सीओ समेत थानाध्यक्ष ने चिकनी चुपड़ी बात कर इनका अनशन तोड़वाया। और, कहा कि एक सप्ताह के भीतर दुकान खोलवा देंगे। लेकिन, आठ महीने बीत जाने के बाद भी उनकी दुकान किसी ने नहीं खोलवाया। थक हारकर उन्होंने डीजीपी को पत्र लिखा पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
जयशंकर प्रसाद का कहना है कि वहां जीतने दुकान हैं सब अतिक्रमण में हैं। अगर दुकान बंद होगा तो सबका बंद हो सबका घर टूटे। लेकिन अकेले मेरे साथ कोई रंगदार रंगदारी मांगकर दुकान बंद कर देता है तो यह कानूनी अपराध है। और, इस पर कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कार्रवाई नहीं हुई कोई बात नहीं खुद को ही जिंदा जला देंगे।