सतीश चंद्र झा, बेनीपुर, दरभंगा। 80, बेनीपुर और 81, अलीनगर विधानसभा क्षेत्रों (Benipur & Alinagar Assembly) में नामांकन प्रक्रिया 10 अक्टूबर से शुरू होकर 17 अक्टूबर तक चलेगी। प्रशासन ने इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
नामांकन के लिए सभी तैयारी पूरी – SDO और DCLR ने की समीक्षा
बेनीपुर के निर्वाचन पदाधिकारी सह एसडीओ मनीष कुमार झा एवं अलीनगर के निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसीएलआर अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया को लेकर संपूर्ण तैयारी पूरी कर ली गई है।
अनुमंडल कार्यालय परिसर में सुरक्षा को लेकर बैरिकेडिंग की गई है, साथ ही चार दंडाधिकारी को सशस्त्र बल (Armed Police Force) के साथ अलग-अलग स्थानों पर तैनात किया गया है।
प्रत्याशियों के लिए प्रवेश नियम सख्त किए गए
बेनीपुर विधानसभा (Benipur) के उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र SDO कार्यालय में जमा करेंगे।
अलीनगर विधानसभा (Alinagar) के उम्मीदवारों के लिए DCLR कार्यालय में नामांकन काउंटर बनाया गया है।
दोनों कार्यालयों में रसीद कटाने के लिए अलग-अलग नाजिर काउंटर (Receipt Counter) लगाए गए हैं।
अनुमंडल परिसर में वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा, केवल प्रत्याशी और उनके प्रस्तावक (Proposer) को ही प्रवेश की अनुमति दी गई है।
निर्वाचन पदाधिकारियों ने बताया कि —
“मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रत्याशी के साथ दो प्रस्तावक, जबकि स्वतंत्र प्रत्याशी (Independent Candidate) के साथ 10 प्रस्तावक को ही नामांकन हाल तक प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।”
पूरे परिसर में CCTV और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
पूरा परिसर अब CCTV कैमरों से लैस (CCTV Surveillance) कर दिया गया है। एजीपीओ बसुकीनाथ झा ने बताया कि शांतिपूर्ण नामांकन और मतदान को लेकर पर्याप्त पुलिस बल (Adequate Force) उपलब्ध करा दिया गया है।
सघन वाहन जांच अभियान (Vehicle Checking Drive) भी प्रारंभ कर दिया गया है।
वरिष्ठ अधिकारियों ने की तैयारी की समीक्षा
गुरुवार की शाम एसडीपीओ बसुकीनाथ झा, एसडीओ मनीष कुमार झा, और सहायक निर्वाची पदाधिकारी सुदीप शंकर झा ने नामांकन कार्य की समीक्षा (Review of Election Preparation) की।
इस दौरान संबंधित अधिकारियों और कर्मियों को निर्देश (Instructions) दिए गए कि प्रक्रिया पूरी तरह शांतिपूर्ण और पारदर्शी (Peaceful & Transparent) रहे।