back to top
15 मार्च, 2024
spot_img

Darbhanga News| अब बाजार वाला नहीं…BPRO के Signed वाले मापी पुस्त का ही होगा उपयोग

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Darbhanga News|Manigachi News| अब बाजार वाला नहीं…BPRO के Signed वाले मापी पुस्त का ही होगा उपयोग| जहां, बड़ी खबर यह है कि अब बीपीआरओ के हस्ताक्ष वाला मापी पुस्त का ही उपयोग हो सकेगा। इसको लेकर पंचायती राज विभाग का बड़ा फैसला सामने आया है। अब गड़बड़ी पर रोक की दिशा में विभाग ने बड़ा निर्देश जारी कर दिया है। इस निर्देश से योजनाओं में गड़बड़ी करने वाले सकते में (Now only the measuring book signed by BPRO will be used in Darbhanga) आ गए हैं। जहां,पंचायती राज की क्रियान्वित योजनाओं में नई मापी पुस्त निर्गत कर दिया गया है।

Darbhanga News| बीपीआरओ का जिस पर हस्ताक्षर वही मापी पुस्त का हो सकेगा अब उपयोग

इस संबंध में बीपीआर को निर्देश मिल चुका है। इसके तहत, बीपीआरओ के हस्ताक्षरित मापी पुस्त का ही उपयोग अब हो सकेगा। पहले की व्यवस्था अब बदल गई है जहां बाजार से खरीद कर लाई गई मापी पुस्त ही उपयोग में लाया जा रहा था। अब ऐसा नहीं होगा। बीपीआरओ के हस्ताक्षरित मापी पुस्त का ही उपयोग अब हो सकेगा।  जहां…

Darbhanga News| पहले बाजार से खरीद कर लाई गई मापी पुस्त ही उपयोग में लाया जा रहा था

जानकारी के अनुसार, पहले यह होता था कि बाजार से खरीद कर लाई गई मापी पुस्त ही उपयोग में लाया जा रहा था। इसमें अपनी सुविधानुसार मापी पुस्त का बदलाव कर गड़बड़ी को अंजाम दिया जाता रहा है। प्रखंड सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार इस संबंध में संबद्ध अधिकारियों की ओर से विभागीय अधिकारियों को समय-समय पर सूचित भी किया गया था।

Darbhanga News| सरकार के विशेष कार्य पदाधिकारी आलोक कुमार ने

ऐसे में, पंचायती राज विभाग के अंतर्गत क्रियान्वित योजनाओं की मापी पुस्त अंकित करने के लिए नई मापी पुस्त निर्गत करने का निर्देश राज्य सरकार के विशेष कार्य पदाधिकारी आलोक कुमार ने सभी जिलाधिकारियों के साथ ही बीपीआर ओ को भी दिया है।

Darbhanga News| बीपीआरओ की ओर से कार्य की प्रगति के अंकन के लिए मापी पुस्त होगा निर्गत

जानकारी के अनुसार, विशेष कार्य पदाधिकारी पटना के पत्रांक 4683 दिनांक 29/5/24 की ओर से दिए गए निर्देश के अनुसार पंचायती राज विभाग की ओर से चलाई जा रही योजनाओं में अब बीपीआरओ के हस्ताक्षरित मापी पुस्त का ही उपयोग किया जा सकेगा। इसके लिए योजनाओं की स्वीकृति एवं संचिका संधारण के साथ ही बीपीआरओ की ओर से कार्य की प्रगति के अंकन के लिए मापी पुस्त निर्गत किया जाएगा।

Darbhanga News| बीपीआरओ अशोक कुमार ने बताया

इस बात की गंभीरता को संज्ञान में लेते हुए विशेष पदाधिकारी ने सभी बीपीआरओ इसका सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है। पंचायती राज विभाग के इस निर्देश से योजनाओं में गड़बड़ी करने वाले सकते में आ गए हैं। इस संबंध में बीपीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि विभागीय निर्देश का विधिवत पालन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:  तो क्या हो गया तय? Gopal Jee Thakur...पप्पू... डॉ. बैजू बनेंगे CM, जानिए सबसे बड़ी आवाज़ किसकी?
--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें