

प्रभाष रंजन, दरभंगा। लहेरियासराय थाना क्षेत्र के लोहिया चौक स्थित पुलिस लाइन कैंपस में बने छठ घाट पर स्थापित भगवान भास्कर की प्रतिमा के पास कुछ बच्चों द्वारा की गई आपत्तिजनक हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो सामने आने के बाद थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन नाबालिग बच्चों को अभिरक्षा में ले लिया।
वीडियो वायरल होने पर मचा हड़कंप
छठ पर्व के अवसर पर प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी भगवान भास्कर की प्रतिमा घाट पर स्थापित की गई थी। इसी दौरान कुछ बच्चों ने प्रतिमा के पास अनुचित हरकत की और साथ रहे एक युवक ने वीडियो बनाकर व्हाट्सएप पर डाल दिया। वीडियो के वायरल होते ही स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया।
थाना पुलिस की तत्परता से कार्रवाई
मामले की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने तकनीकी सेल की मदद से बच्चों की पहचान की और काफी मशक्कत के बाद तीनों को अभिरक्षा में लिया। पूछताछ के दौरान तीनों ने अपनी गलती स्वीकार की है।
एसएसपी के निर्देश पर न्यायालय में पेशी
एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जल रेड्डी के निर्देश पर पुलिस ने बच्चों को न्यायालय में प्रस्तुत करने की तैयारी की है। थानाध्यक्ष ने बताया कि न्यायालय के आदेशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि छठ जैसे आस्था के पर्व पर किसी भी प्रकार की अनुचित हरकत से बचें और धार्मिक भावनाओं का सम्मान करें।




 
