
Darbhanga News|Benipur News| नहाया, गए कपड़ा सुखाने, दीवार पर नाचीं करंट, हो गई वृद्ध की मौत बेनीपुर प्रखंड क्षेत्र के पोहद्दी पश्चिमी पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 10 सनगाही पोखर पर विद्युत स्पर्शाघात से एक व्यक्ति की मौत हो गई।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार सनगाही टोला के सुरेश कमती 70 वर्ष गुरुवार को दोपहर स्नान कर कपड़ा (Old man dies due to electric current in Darbhanga) सुखाने के लिए निर्माणाधीन दीवार पर डाल रहे थे।
जानकारी के अनुसार, उसी समय उन्हें दिवाल में लगे लोहे का छड़ से संपर्क होने पर विद्युत स्पर्शाघात हो गई। इससे घटना स्थल पर ही मौत हो गई। सूत्रों के अनुसार घर में विद्युत संबंध के साथ निर्माणाधीन मकान के लोहे छड़ से अर्थिंग जोड़ी गई थी। फलस्वरूप लोहे के छड़ में विद्युत प्रवाहित हो गई थी। इसके कारण उक्त घटना घटी।