बिरौल, देशज टाइम्स। अनुमंडल मुख्यालय पर बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं की शिकायतों का ऑन द स्पॉट निदान के लिए एक दिवसीय कैंप लगाया। शिविर का आयोजन सहायक विधुत अभियंता प्रभाष चंद्र की अध्यक्षता में हुई, जिसका उद्धाटन एसडीओ उमेश कुमार भारती ने किया। वहीं, उपभोक्ताओं की शिकायतें सुनी गईं। तत्काल निदान किया गया। वहीं, अन्य को समय देकर निदान की बात कही गई।
वहीं, शिविर का उद्धघाटन एसडीओ उमेश कुमार भारती ने फीता काटकर किया। वहीं, सहायक विधुत अभियान प्रभाष चंद्र ने एसडीओ श्री भारती को गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया। शिविर में उपभोक्ताओं की ओर से कुल 24 शिकायत आवेदन प्राप्त हुए। इसमें बिरौल के तेरह शिकायतों का निष्पादन ऑन द स्पॉट किया गया।
अवर प्रमंडल बिरौल की ओर से कुल 46 शिकायतों में से 20 शिकायतों का निष्पादन किया गया। शेष बचे लंबित शिकायतों का निष्पादन भी अतिशीघ्र किये जाने की बात कही।
सहायक अभियंता श्री चंद्र ने बताया कि इसके अलावे कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड से प्राप्त कुल दस शिकायतों में दो, कुशेश्वरस्थान पश्चिमी में प्राप्त छह शिकायतों में दो तथा गौड़ाबौराम प्रखंड के प्राप्त कुल छह शिकायतों में तीन शिकायतों का ऑन द स्पॉट निपटारा किया गया।मौके पर कनीय अभियंता सौरभ कुमार, सन्नी देवल कुमार समेत अन्य बिजली कर्मी मौजूद थे।