Darbhanga news। Laheriasarai Police। ऑपरेशन टैबलेट। महदौली गाछी और Coldrink। यही है लहेरियासराय पुलिस की
आपरेशन टबलेट। इस टैबलेट में पांच युवक हिरासत में हैं जहां। लहेरियासराय के एसएचओ दीपक कुमार की बड़ी कारवाई सामने है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने ऑपरेशन टबलेट अभियान के तहत गस्ती में महदोली बगीचे में सर्च करने पहुंची जहां पांच युवक कोल्ड्रिंक की बोतल लेकर संदिग्ध हालत में बगीचे में बैठा हुआ था।
Darbhanga News: सभी हिरासत में, पूछताछ, आपराधिक इतिहास
जैसे ही पुलिस की नज़र पड़ी तो सभी युवक भागने लगे इस दौरान पुलिस ने पाचो युवक को खदेड़ कर पकड़ लिया । सभी हिरासत में लिए गए युवकों से पूछताछ कर आपराधिक इतिहास खंगाला गया। इसके बाद इन सभी के स्वजनो को बुलाकर पीआर बाउंड पर छोड़ दिया ।
Darbhanga News: SHO दीपक कुमार ने बताया –
शहर में प्रतिबंधित दवा पर का कम उम्र के युवा नशा के सेवन कर रहे हैं जो की बहुत बड़ी अपराध है इसको रोकने के लिए ऑपरेशन टैबलेट को शुरू किया गया है इस ऑपरेशन के तहत पहले दिन ही पांच युवकों को हिरासत में ले लिया गया है