Darbhanga News | Kusheshwarsthan News | बाबा कुशेश्वरस्थान को प्रसन्न करने पहुंचे Patna High Court के जज Dr. Anshuman…जय बाबा…पूजा-अर्चना और जलाभिषेक….जहां पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश डॉ. अंशुमान ने शनिवार को कुशेश्वरस्थान शिव मंदिर में जलाभिषेक किया।
Kusheshwarsthan News | डॉ. अंशुमान सपरिवार कुशेश्वरस्थान पहुंचे थे
डॉ.अंशुमान सपरिवार कुशेश्वरस्थान पहुंचे और कुशेश्वर महादेव को जलाभिषेक एवं पूजा-अर्चना कर अपने स्वजन के साथ साथ बिहार के सुख समृद्धि और खुशहाली की दुआ मांगी। मंदिर के प्रधान पंडा ने पूरे वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच न्याधीश डॉ. अंशुमान एवं उनके परिजनों को पूजा अर्चना कराया।
Kusheshwarsthan News | थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह की दिखी चौकस व्यवस्था
उनके आगमन को लेकर थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने सुरक्षा का चाक चौबंद इंतजाम किया। कुशेश्वरस्थान सीमा कलना चौक में प्रवेश करते ही कुशेश्वरस्थान पुलिस ने उन्हें स्कॉट कर मंदिर लाया। पांड़ो दर्शनीय से मंदिर तक जगह जगह पुलिस बल तैनात किया गया था। मौके पर थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह सहित मंदिर के अनेक पंडा समाज उपस्थित थे।