कमतौल, देशज टाइम्स। इलाके में भीषण गर्मी जारी है। लगातार लू का प्रकोप है। इससे इलाके का जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो चुका है। थाना क्षेत्र के माधोपट्टी गंज रघौली गांव के स्व: रामचन्द्र राय के साठ वर्षीय पुत्र रामसेवक राय की मौत लू लगने के कारण सोमवार देर शाम डीएमसीएच में हो गई।
बताया जाता है, मृतक राय दोपहर दिन में भैस चराने के लिए गांव स्थित चौर गया था जहां देर शाम वापस घर आया कि इसी बीच तबियत बिगड़ गई।
अनान- फानन में इलाज के लिए डीएमसीएच ले गया, लेकिन रास्ते में ही वह दम तोड़ दिया।
You must be logged in to post a comment.