केवटी, देशज टाइम्स। टीवी मुक्त भारत अभियान के तहत शनिवार को सीएचसी, केवटी- रनवे में एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में चिन्हित टीवी रोगियों के स्वजनों को टीवी प्रतिरोधक दवा खिलाने के लिए आशा फैसिलिटेटर एवं (People in Kevti learned how to give medicine to TB patients) आशा को प्रशिक्षित किया गया।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. निर्मल कुमार लाल ने बताया कि टीवी मुक्त भारत बनाने के लिए 2025 का सरकार का लक्ष्य है और इसके लिए सभी लोगों को मिलकर काम करना होगा।
जिला से आए मुख्य चिकित्सा पर्यवेक्षक दीपांकर प्रसाद ने बताया की टीवी मुक्त भारत बनाने हेतु हमलोग सभी एकजुट होकर प्रतिबद्ध हैं। प्रशिक्षण में आदर्श कुमार ,डीएफ आईटी के प्रदीप कुमार एसटीएस रामकुमार व लैब टेक्नीशियन सुष्मिता राज के टीवी कोऑर्डिनेटर सरिता पॉल एवं टीवी चैंपियन प्रीति गुप्ता सहित अन्य कई मौजूद थे।