Darbhanga News | Benipur News | बहेड़ा सरस्वती विसर्जन जुलूस का तनाव पहुंचा बिहार सरकार के पास जहां बेनीपुर बहेड़ा थाना क्षेत्र के बहेड़ा बाजार में सरस्वती पूजा विसर्जन जुलूस को लेकर हुए सांप्रदायिक तनाव में निर्दोष लोगों का नाम प्राथमिकी में दिए जाने के विरुद्ध स्थानीय शिष्टमंडल ने बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिंहा एवं सम्राट चौधरी से मिलकर वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए निर्दोश लोगों के विरुद्ध कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की है। पढ़िए सतीश चंद्र झा की रिपोर्ट…
Darbhanga News | Benipur News | बजरंग दल के सह संयोजक सत्यम बजरंगी के नेतृत्व में
बजरंग दल के सह संयोजक सत्यम बजरंगी के नेतृत्व में विश्व हिंदू परिषद सह बजरंग दल का शिष्टमंडल ने बहेड़ा बाजार में सरस्वती पूजा विसर्जन जुलूस पर हुए पथराव की घटना के पश्चात जो प्रशासन की ओर से एफआईआर दर्ज हुआ।
Darbhanga News | Benipur News | पूजा समिति के कार्यकर्ताओं का नाम भी प्राथमिकी में
इसमें जिस तरह बहुत सारे निर्दोष लोगों एवं पूजा समिति के कार्यकर्ताओं का नाम भी प्राथमिकी में है। उसको सरासर गलत एवं दुर्भाग्यपूर्ण बताया। साथ ही निर्दोष लोगों का नाम हटाने के लिए आग्रह किया।
Darbhanga News | Benipur News | सरकार को इस पर कड़े कदम उठाने चाहिए
और कहा कि जिस तरह से हिंदुओं के धार्मिक जुलूस पर पत्थर बाजी की गई है। वो घटना वास्तव में चिंता पैदा करने वाली है। और सरकार को इस पर कड़े कदम उठाने चाहिए। जिससे हिंदू समाज अपने आपको सुरक्षित महसूस करें।
Darbhanga News | Benipur News | बिहार सरकार के दोनों डिप्टी सीएम ने दिया कार्रवाई का भरोसा
और भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृति नहीं हो सके। उप मुख्यमंत्री द्वय ने समुचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। शिष्टमंडल में अर्जुन ठाकुर, मुनींद्र यादव, राजीव राय ,सुबोध कामत ,सोनू कामती अशोक झा, बसंत कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे।