Darbhanga News | Benipur News | बेनीपुर हटिया गाछी SBI के पास अब जाम से मिलेंगी निजात…तैयारी पूरी है… जहां बेनीपुर के हटिया गाछी के समीप भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य शाखा एवं एटीएम को लेकर वाहनों की अनावश्यक भीड़भाड़ के कारण हो रही सड़क जाम से अब आम लोगों को निजात मिलने की प्रबल संभावना बन गई है। सतीश चंद्र झा की रिपोर्ट…
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
Darbhanga News | Benipur News | एसबीआई के शाखा प्रबंधक विनोद कुमार विद्यार्थी ने बताया
बैंक की शाखा को अनुमंडलीय अस्पताल के बगल में अवस्थित भारतीय संचार निगम के मुख्य कार्यालय में शिफ्ट करने का निर्देश दिया गया है। भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक विनोद कुमार विद्यार्थी ने बताया कि यहां जगह कम होने के कारण भारत संचार निगम के मुख्य कार्यालय से अनुबंध पूरा कर लिया गया है। उक्त भवन में ही 26 फरवरी को बैंक की शाखा को शिफ्ट की जाएगी।
Darbhanga News | Benipur News | बैंक के कामकाज में कोई कठिनाई नहीं होगी, ग्राहकों को भी मिलेंगी सहूलियत
जहां ग्राहकों के साथ-साथ बैंक के कामकाज में कोई कठिनाई नहीं होगी। वहां पर्याप्त जगह उपलब्ध है। जहां लोगों के वाहन लगाने एवं आवाजाही में भी कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
Darbhanga News | Benipur News | मंगलवार को साप्ताहिक हटिया के दिन तो सुबह से लेकर देर शाम तक
जानकारी के अनुसार, बैंक की शाखा मुख्य पथ में होने के कारण बैंक शाखा और एटीएम में लोगों की लंबी कतार लगी रहती थी और वहां वाहश लगाने का जगह भी नहीं मिल रहा था। खासकर मंगलवार को साप्ताहिक हटिया के दिन तो सुबह से लेकर देर शाम तक उक्त सड़क अस्त व्यस्त बना रहता था जिसका खामियाजा आम लोगों के साथ-साथ एंबुलेंस एवं स्कूली बच्चों का भी भुगतना पड़ रहा था जिससे अब निजात मिलने की संभावना बन गई है।