जाले, देशज टाइम्स। विद्युत आपूर्ति प्रशाखा जाले के जेई शशिशेखर सिंह के नेतृत्व में जाले प्रखंड के अलग-अलग गांवों में बिजली चोरी करते एक दर्जन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।
जाले थाना के खोरियाटोल गांव में बिजली चोरी के खिलाफ औचक छापेमारी में खोरिया टोला के योगेंद्र ठाकुर के पुत्र दिनेश ठाकुर, रामप्रीत कहार की पुत्री सुनैना देवी, बाबू लाल यादव के पुत्र राजेश यादव, चन्द्रदीपा गांव निवासी सीताराम सहनी के पुत्र सुबोध सहनी, दोघरा निवासी राम प्रसाद यादव की पुत्री प्रेमसागर देवी, सगीर अहमद खान के पुत्र उमैर खान(सभी आवासीय परिसर) व सगीर अहमद खान के पुत्र नसार खान के वाणिज्यिक परिसर समेत लतराहा निवासी हिरफुल महतो के पुत्र राम बाबू महतो (वाणिज्यिक परिसर) पर जाले थाना में बिजली चोरी करने की प्राथमिकी दर्ज कराई है।
बिजली छापामारी दल ने बिना कनेक्शन के एलटी लाइन में टोंका फंसाकर इन्हें बिजली चोरी करते पकड़ा। इससे बिजली विभाग को एक लाख 90 हजार 258 रुपये की क्षति हुई है। छापेमारी दल में सहायक विद्युत अभियंता सिंहवाड़ा जीकेश कुमार, कनीय विधुत अभियंता दरभंगा उदय कुमार गुप्ता व क्षेत्रीय कामगार प्रेमचंद्र मेहता आदि शामिल थे।
--Advertisement--