
Darbhanga airport से बड़ी खबर है जहां दरभंगा की यह फ्लाइट लेट थी, लेकिन फिर भी जब यात्री दरभंगा एयरपोर्ट पर उतरे तो उनकी खुशियों का ठिकाना नहीं रहा। यहां फ्लाइट रात में ना सिर्फ लैंड किया बल्कि टेकऑफ भी (Plane landed at Darbhanga airport at night, then took off for Delhi) लिया।
जी हां, दरभंगा एयरपोर्ट पर रात को विमान उतरा। यह अपने आप में एक सुखद क्षण है। इतना ही नहीं, इस रात को उतरे विमान के सफल लैंडिंग से यात्रियों में काफी खुशी देखी गई। ऐसा, स्पेशल एयरफोर्स की ओर से विशेष परमिशन से संभव हो सका।
इतना ही नहीं,अंधेरे में दिल्ली से स्पाइसजेट की फ्लाइट लगभग तीन घंटे लेट से 189 यात्रियों लेकर दरभंगा एयरपोर्ट पहुंची। इसके बाद फिर 174 यात्रियों को लेकर दिल्ली रवाना हो भी गई। पढ़िए पूरी खबर
दरभंगा एयरपोर्ट से बड़ी खबर है जहां पहली बार रात अंधेरे में यात्रियों को लेकर आई विमान पहली वार लैंडिंग किया और उसके फिर टेकऑफ भी सफलता पूर्वक किया।विमान में यात्री काफी खुश दिखे।
बताया जाता है कि दरभंगा एयरपोर्ट पर मंगलवार की देर शाम रात के अंधेरे में दिल्ली से स्पाइसजेट की फ्लाइट लगभग 3 घंटे लेट से 189 यात्रियों लेकर दरभंगा एयरपोर्ट पहुंची। उसके बाद फिर 174 यात्रियों को लेकर दिल्ली रवाना हो गयी। रात के अंधेरे में एयर फोर्स अथॉरिटी और एयरपोर्ट ऑथिरिटी ने सफलतापूर्वक लैंडिंग और ऑफ कराया।
ये स्पेशल एयरफोर्स की ओर से विशेष परमिशन से हुआ। इसको लेकर यात्रियों के अंदर काफी खुशी थी। दरअसल दिल्ली से दरभंगा की फ्लाइट को 3 बजकर 10 मिनट में दिल्ली से दरभंगा और 3 बजकर 40 मिनट में दिल्ली के लिये रवाना होना था, लेकिन फ्लाइट काफी लेट हो गयी फिर एयरपोर्ट अथॉरिटी और स्पाइस जेट ने यात्रियों की सुबिधा को लेकर अंधेरे में लैंड और टेकऑफ सफलता पूर्वक कराया।
सफर कर दरभंगा एयरपोर्ट पर उतरे यात्री माधव कुमार ने कहा कि यहां एयरपोर्ट पर चल रहे लाइटिंग के काम शीघ्र पूरा कर लेना चाहिए। आज रात को विमान की लैंडिंग कराई गई। इससे हम काफी खुश है। रात को विमान उतरने की सुविधा होने से लोगों को काफी सहूलियत होगी।
इस संबंध में एक यात्री सुबोध कुमार ने कहा कि यह दरभंगावासियों के लिए बड़ी उपलब्धि है की अब हमलोग रात को भी यहां के एयरपोर्ट से उड़ान भर सकेंगे। और उतर सकेंगे।