जाले, देशज टाइम्स। स्वामी विवेकानंद के 161वीं जयंती के उपलक्ष्य में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय कवि संगम के बैनर तले स्वामी विवेकानंद के 161वी जयंती जाले प्रखंड के ब्रह्मपुर पूर्वी पंचायत के मवि में (Poet seminar on Vivekananda’s birth anniversary in Darbhanga) कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।
Vivekananda’s Birth Anniversary | कविता से छात्रों को राष्ट्रवादी बनने के लिए किया गया प्रेरित
कवि सम्मेलन की अध्यक्षता विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ. विनोद कुमार ने किया। मंच संचालन डॉ. राजकुमार भारती, करते हुए छात्रों को राष्ट्रवादी बनने संबंधित सीख दिए गए। प्रस्तुत कविता के माध्यम से शिक्षक एवम छात्र के चरित्र चित्रण करते हुए छात्रों से सरकारी विद्यालय में अभिभावकों के साथ पहुंचकर नामांकन कराने का आह्वान किया गया।
Vivekananda’s Birth Anniversary | आगामी पीढ़ी को मिली बेहतरी की सीख
इस मौके पर स्वामी विवेकानंद के जीवन के बारे संदर्भ में छात्र छात्राओं को कविता के माध्यम से उत्कृष्ट कविता परोसी गई। वहीं कवि सम्मेलन के कवियों ने आने वाली पीढ़ी को किस तरह शिक्षा को जोड़ेंगे की उसी माध्यम से संदेश दिए।
Vivekananda’s Birth Anniversary | जेपी लोकतंत्र सेनानी अवधेश साह की जीवनी से सीख लेने पर जोर
कवि सम्मेलन को अपने अध्यक्षता भाषण में डॉ. जय नारायण गीरी ने सम्मेलन में मौजूद जेपी लोकतंत्र सेनानी अवधेश साह की जीवनी से सीख लेने की बातें कहते हुए लोकतंत्र की रक्षा के लिए उनके बलिदान की चर्चा की।
Vivekananda’s Birth Anniversary | भरवाड़ा पैक्स अध्यक्ष अवधेश कुमार साह ने भी कार्यक्रम को किया संबोधित
संबोधित करने वालो में डॉ. राजकुमार भारती, डॉ. जयनारायण गीरी, उदय शंकर नादान, ऋषि कुमार, बीभु कुमार, कविकी रितु प्रज्ञा आदि कवियों ने कवि पाठ किया। वहीं भरवाड़ा पैक्स अध्यक्ष अवधेश कुमार साह भी इस कार्यक्रम को संबोधित किया।
--Advertisement--