केवटी, देशज टाइम्स। केवटी थाने की पुलिस ने क्षेत्र के परसा विशनपुर गांव में छापेमारी कर विदेशी शराब बरामद कर एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है।
इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष रानी कुमारी ने बताया कि मिली गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए परसा विशनपुर गांव निवासी राजा बाबू के घर में छापेमारी कर 180 एमएल के 21 बोतल राजस्थान निर्मित विदेसी शराब बरामद की गई। मौके से राजा बाबू को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसे मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।