Darbhanga News| Mukesh Sahni Father Murder Case| देखें VIDEO| SSP Jagunath Reddy ने क्या कहा, काजिम अंसारी को लेकर? कैसे खुलेंगे राज। क्या है और जानना। किसको लेकर है रिमांड पर लेकर पूछताछ जरूरी देखें VIDEO|
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
जहां, दरभंगा में वीआईपी पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या मामले में गिरफ्तार आरोपी मो. काजिम अंसारी को पुलिस रिमांड पर लेकर फिर से पूछताछ करेगी। आज गुरुवार को घनश्यामपुर अफजला टोला, सुपौल बाजार के शफीक अंसारी के पुत्र (Police will take Kazim Ansari on remand in Darbhanga Jitan Sahni murder case) चालीस साल के काजिम अंसारी को धारा 103 बीएनएस में गिरफ्तारी के बाद न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
यह जानकारी मीडिया को देते हुए एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने आज शाम आठ बजे बताया कि इस कांड में गिरफ्तार आरोपी काजिम अंसारी को दरभंगा पुलिस रिमांड पर लेने के लिए न्यायालय में अनुरोध पत्र समर्पित करेगी। न्यायालय से आरोपी काजिम अंसारी के रिमांड की स्वीकृति होने पर इस घटना में प्रयुक्त किए गए हथियार, सहयोगी और अनुसंधान के क्रम में आए अन्य विभिन्न बिंदुओं के संबंध में पूछ-ताछ की जाएगी।
एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में आस-पास की सीसीटीवी फुटेज, पोखर से बरामद लाल लकड़ी के बॉक्स में मिले दस्तावेज, टावर डंप और प्राप्त अन्य आसूचना समेत तकनीकी अनुसंधान के आलोक में गहराई से अनुसंधान की जा रही है।