आंचल कुमारी। Darbhanga News। चाचा के (crime | murder | DeshajTimes.Com) हिस्से की चाहिए थी जमींन, मार डाला… जहर देकर पूजा की हत्या|
आठ लोगों पर हत्या करने की एफआईआर
कमतौल के कबीरचक (Pooja murdered by poisoning in Darbhanga) निवासी बिंदेश्वर यादव ने थाना क्षेत्र के अहियारी गोट निवासी जगमोहन राय, बीज नंदन राय समेत आठ लोगों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और अंत में जहर पिलाकर कर भतीजी पूजा कुमारी की हत्या कर देने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
विवाह के बाद चाचा के हिस्से की जमीन लिखवाने के लिए
जानकारी के अनुसार, आरोप लगाते कहा गया है कि पूजा की शादीअहियारी गांव निवासी जगमोहन राय के साथ हुआ था। विवाह के बाद चाचा के हिस्से की जमीन लिखवाने के लिए ससुराल वाले पूजा पर दवाब बना रहे थे।
मामले की छानबीन अनि अभिलाषा कुमारी कर रही हैं
इस क्रम में कई प्रकार से प्रताड़ित भी करते थे। सफलता नहीं मिलने पर जहर पिला दिया। इसकी जानकारी मिलने पर अहियारी गोट पहुंचे। जहां से बेहोशी की अवस्था में पड़ी पूजा को इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया। इलाज के क्रम में सात सिंतबर को पूजा की मौत हो गई। मामले की छानबीन अनि अभिलाषा कुमारी कर रही हैं।