Darbhanga News | Benipur News | बेनीपुर में किसानों की समस्या का होने निदान होने लगा है। बेनीपुर में नव पदस्थापित अंचल अधिकारी पल्लवी कुमारी ने पदभार ग्रहण करते ही किसानों की समस्या का त्वरित निदान करने का प्रयास प्रारंभ कर दिया है। इसके लिए उन्होंने सभी राजस्व कर्मचारी एवं अंचल निरीक्षक को निर्देशित करते हुए हल्का स्तर पर शिविर लगाकर किसानों के भूमि संबंधित सभी समस्याओं का निदान करने का निर्देश दिया है।
Darbhanga News | Benipur News |
शिविर की तिथि भी पंचायत बार निर्धारित
इसके लिए उन्होंने शिविर की तिथि भी पंचायत बार निर्धारित करते हुए सभी राजस्व कर्मचारी को अपने हल्का स्तर पर आम लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया है। अंचल अधिकारी पल्लवी ने अपने निर्देश में कहा है कि मंगलवार, बुधवार एवं गुरुवार को हल्का मुख्यालय में उक्त विषय की प्रचार प्रसार कर शिविर लगाने का निर्देश दिए हैं । जिसमें की जमाबंदी, खाता ,खेसरा सुधार करने एवं लगान का अद्यतन करते हेतु पर्याप्त साक्ष्य के साथ परिमार्जन के लिए आवेदन प्राप्त किए जाएंगे।
Darbhanga News | Benipur News | ग्रामीण क्षेत्र के छोटे एवं मझौले किसानों में काफी खुशी की माहौल
साथ ही आधार सिडिग से संबंधित प्रतिवेदन भी प्राप्त करेंगे, जिससे कि किसनों की भूमि से संबंधित समस्याओं का समुचित निदान हो सके। और, उन्हें अनावश्यक सरकारी कार्यालय या न्यायालय का चक्कर न लगाना पड़े। नव पदस्थापित अंचलाधिकारी के इस अभियान से ग्रामीण क्षेत्र के छोटे एवं मझौले किसानों में काफी खुशी की माहौल देखा जा रही है, क्योंकि भूमि संबंधित मामलों को लेकर किसानों को अनावश्यक राजस्व कर्मचारी से लेकर अंचल कार्यालय एवं न्यायालय तक का चक्कर लगाना पड़ता था। और वह अपने आप को बेबस महसूस कर रहे थे।
Darbhanga News | Benipur News | राजस्व कर्मियों की मनमानी से त्रस्त थे किसान
गत दिनों पिछले तीन वर्षों से उक्त त्रुटि को सुधार को लेकर सरकार द्वारा कई निर्देश जारी किए जाते रहे लेकिन अंचल अधिकारी के कथित लापरवाही एवं राजस्व कर्मचारी के मनमानी के कारण किसान आपसी वैमनस्य एवं न्यायालय का चक्कर झेल रहे थे और भूमि की समस्या को निदान को लेकर कार्यालय दर कार्यालय भटक रहे थे।