संजय कुमार राय, देशज टाइम्स अपराध ब्यूरो दरभंगा। न्यायालय के आदेश के आलोक में एसएसपी अवकाश कुमार के निर्देश पर विवि थाना की पुलिस ने कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.शशिनाथ झा को बुधवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें पुलिस आज गुरुवार 21 जुलाई को पटना उच्च न्यायालय में सदेह उपस्थित कराएगी।
जानकारी के अनुसार, कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर शशि नाथ झा को बुधवार को देर शाम विवि थाना की पुलिस अपने साथ पटना लेकर रवाना हो गयी। जानकारी के अनुसार पटना उच्च न्यायालय में चल रहे एक मामले में उपस्थित कराने को लेकर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है।
कोर्ट ने कुलपति को हाजिर कराने को लेकर डीजीपी को आदेशित किया था। डीजीपी ने दरभंगा एसएसपी को आदेश अग्रसित किया, मामला सर्वजीत संस्कृत उपशास्त्री कॉलेज लहटा से जुड़ा बताया जा रहा है। लक्ष्मी देवी नाम की महिला, पारिवारिक पेंशन चालू कराने को लेकर विश्वविद्यालय के खिलाफ उच्च न्यायालय में मामला दायर की हुई है। मामले की सुनवाई के दौरान विवि का पक्ष नहीं रखे जाने से नाराज जस्टिस मोहित साह की कोर्ट ने बीस जुलाई को हाजिर होने का आदेश डीजीपी को दिया था।
इसके बाद दरभंगा एसएसपी को जैसे ही आदेश मिला वैसे ही यूनिवेर्सिटी थाना की पुलिस थाना प्रभारी सत्य प्रकाश दल बल के साथ कुलपति आवास पहुंचे और फिर गेट खुलवा कर कुलपति को अपने साथ लेकर पटना रवाना हो गई, जहां आज गुरुवार को 10.30 में कोर्ट में हाजिर होकर फिर इस मामले की सुनवाई में शामिल होंगे।
वहीं, गेट पर उपस्थित गार्ड ने बताया कि बड़ी संख्या में पुलिस आयी थी। कुलपति को अपने साथ ले गई है। एसएसपी अवकाश कुमार ने कहा कि इस मामले में न्यायालय का आदेश था इस कारण विधि सम्मत कार्रवाई हुई है। पढ़िए पूरी खबर
कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. शशिनाथ झा को बीती देर रात गिरफ्तार कर लिया गया है। दरभंगा में ही विश्वविद्यालय थाने की पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है। पटना हाईकोर्ट में सशरीर हाजिर नहीं होने के कारण कोर्ट के आदेश पर विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश झा ने कुलपति को उनके आवास से गिरफ्तार किया है।
अपनी गिरफ्तारी के बाद वीसी डॉ. शशिनाथ झा ने बताया कि लहटा कॉलेज के अवकाशप्राप्त कर्मचारी के पेंशन भुगतान मामले में उन्हें हाइकोर्ट में उपस्थित होना था। किसी कारणों से वह उपस्थित नहीं हो सके, इस कारण यह कार्रवाई हुई है। आज वह हाईकोर्ट में सदेह उपस्थित होंगे।
इस मामले में पूछे जाने पर एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि कुलपति को 20 जुलाई को हाईकोर्ट में सदेह उपस्थित होना था लेकिन वे उपस्थित नहीं हुए। इसके बाद हाईकोर्ट ने उनके खिलाफ जमानतीय वारंट जारी कर दिया था। दरभंगा पुलिस को 21 जुलाई को कोर्ट में सदेह उपस्थित कराने का आदेश जारी किया। इसके बाद कुलपति को उनके आवास से गिरफ्तार किया गया। अब उनकी पेशी कोर्ट में कराई जाएगी।