
सतीश चंद्र झा, Darbhanga News| Benipur News| बाबा नागार्जुन को निवेदित होने पहुंचेंगे नामचीन साहित्यकार, कवि, कलाकार, 30 जून को महाजुटान@जनकवि के नाम |बेनीपुर प्रखंड क्षेत्र के तरौनी गांव में जन कवि बाबा नागार्जुन जयंती समारोह में जिला एवं प्रदेश के नामचीन साहित्यकार कवि एवं कलाकार का जमावड़ा होने जा रही है ।जिसके लिए स्थानीय प्रशासनिक स्तर पर सभी (Program on Baba Nagarjuna’s birth anniversary in Darbhanga on 30th June, preparations complete) आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गई है।
Darbhanga News| Benipur News| भव्य सांस्कृतिक और साहित्यिक मंच सजने को बेकरार, बड़ी तैयारी
जानकारी के अनुसार, जन कवि बाबा नागार्जुन की जयंती समारोह को पिछले वर्ष से सरकार की ओर से राजकीय समारोह का दर्जा दिए जाने के बाद बाबा नागार्जुन के जन्मस्थली तरौनी अवस्थित उनके नाम स्थापित पुस्तकालय परिसर में भव्य सांस्कृतिक एवं साहित्यिक मंच सजने जा रही है। इसके लिए सरकार के निर्देशानुसार अनुमंडल पदाधिकारी शंभू नाथ झाके निर्देशन में स्थानीय प्रशासन की ओर से भव्य स्वरूप देने का प्रयास किया जा रहा है।इस कड़ी में चरणबद्ध कार्यक्रम काआयोजन किया गया है।
Darbhanga News| Benipur News| सांसद, विधायक, विधान परिषद सदस्य के साथ-साथ अन्य जनप्रतिनिधि लेंगे भाग
प्रथम चरण में दिन के 11:00 बजे बाबा के स्मारक पर अगात अतिथियों की ओर से माल्यार्पण किया जाएगा। तत्पश्चात बाबा के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर परिचर्चा काआयोजन किया गया है। इसमें जिले के सभी सांसद, विधायक, विधान परिषद सदस्य के साथ-साथ अन्य जनप्रतिनिधि भाग लेंगे। कार्यक्रम के दूसरे चरण में सायं 6:00 बजे विशाल कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया है।
Darbhanga News| Benipur News| डॉ. मणिकांत झा की रसभरी आवाज, मुस्कान और कविता का उठा सकेंगे लोग लुत्फ, फिर झमकाएंगें माधव राय और साथी
इसमें चुनाव आयोग के आइकॉन एवं मिथिला के जाने-माने कवि डॉ. मणिकांत झा के नेतृत्व में प्रसिद्ध कविगण भाग लेंगे। इसके बाद देर शाम स्थानीय प्रसिद्ध कलाकार माधव राय एवं उनके अन्य सहयोगियों की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमका आयोजन किया गया है।
Darbhanga News| Benipur News| पिछले एक सप्ताह से चल रही तैयारी, रंग-रोगन, फूल-पत्तियों की सजावट
इस कार्यक्रम को लेकर अनुमंडल एवं प्रखंड प्रशासन पिछले एक सप्ताह से तैयारी में जुटे हुए हैं। पुस्तकालय एवं स्मारक को रंग रोगन के साथ फूल पत्तियों से सजाया गया है ।कार्यक्रम स्थल को भव्य पंडाल एवं रंग बिरंगे रोशनियों से सजाया गया है जो अपने आप में किसी उत्सव महोत्सव की छटा बिखेर रही है।