दरभंगा से प्रभास रंजन। दरभंगा ग्रामीण विधानसभा में आयोजित एक भव्य जनसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र और राज्य सरकार पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा — “आपको रील में उलझाते हैं, लेकिन नौकरी नहीं देते। वोट के लिए वो कुछ भी कर सकते हैं।”
“मोदी अंबानी-अडानी के औज़ार हैं” — राहुल गांधी
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा प्रहार करते हुए कहा —
“ये मत सोचिए कि मोदी आपके प्रधानमंत्री हैं। नहीं, मोदी अंबानी और अडानी के औजार हैं। वे उन्हीं के लिए रास्ता खोजते हैं — चाहे जीएसटी (GST) हो, नोटबंदी (Demonetisation) हो या एक रुपये में जमीन देना।”
“रिमोट कंट्रोल से चलती है बिहार सरकार”
राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा — “अगर कोई सोचता है कि बिहार की सरकार नीतीश कुमार चलाते हैं, तो वह गलत है। बिहार की सरकार रिमोट से मोदी और अमित शाह चलाते हैं।”
तेजस्वी को किया मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित
सभा के दौरान राहुल गांधी ने मंच से ऐतिहासिक घोषणा करते हुए कहा — “बिहार में महागठबंधन की सरकार बनती है तो तेजस्वी यादव ही मुख्यमंत्री होंगे। यह सरकार हर जाति और धर्म के लोगों की होगी।”
तेजस्वी यादव ने अमित शाह पर पलटवार किया
इस मौके पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी गृहमंत्री अमित शाह पर पलटवार किया।
उन्होंने कहा — “अमित शाह कहते हैं कि बिहार में कारखाने नहीं लग सकते क्योंकि भूमि की कमी है। लेकिन जब लालू जी रेल मंत्री थे, तब तीन कारखाने लगे थे। तब भूमि की कमी नहीं थी क्या?”
तेजस्वी ने कहा —
“ये लोग बिहार में काम नहीं, कब्जा करना चाहते हैं। बिहार को बिहार का लाल ही चलाएगा, कोई बाहरी नहीं।”
सभा में उमड़ी भीड़, माहौल बना चुनावी
दरभंगा ग्रामीण के मैदान में आयोजित इस सभा में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। महागठबंधन के नेताओं ने मंच साझा करते हुए कहा कि बिहार में अब बदलाव की लहर है और जनता विकास व रोजगार आधारित राजनीति चाहती है।








