केवटी, देशज टाइम्स : रैयाम थाने की पुलिस ने बलिया चौक पर से चोरी की स्कूटी रजि. नंबर डीएल 8 एससीजेड 4668 एवं मोबाइल के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया है।
इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक मधुबनी जिले के रहिका थाना अंतर्गत बलिया गांव निवासी स्व. उदय चन्द्र झा के पुत्र चंदन कुमार झा और उसके निशानदेही पर स्कूटी चोरी करने में सहयोगी इसी गांव के मदन मिश्रा के पुत्र विमलेश मिश्रा उर्फ मंगल मिश्रा दोनों को पूछताछ के बाद सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस ने स्कूटी एवं मोबाइल को जब्त कर लिया है ।
मालूम हो कि यह स्कूटी दो माह पूर्व सकरी से चोरी हुई थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि गश्ती के दौरान उक्त चौक के पास वाहन चेकिंग के दौरान युवक को रोककर सशस्त्र बल के सहयोग से स्कूटी व मोबाइल का सत्यापन किया गया।
सत्यापन में युवक द्वारा उपयोग किया जा रहा यह स्कूटी एवं मोबाइल चोरी का निकला। जिसे विधिवत जब्त किया गया। इस मामले में दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दिया गया है।