हायाघाट के निमेठी से प्रभास रंजन। हायाघाट विधानसभा क्षेत्र के बहेरी प्रखंड अंतर्गत निमेठी स्थित रामशरण लक्ष्मीनारायण महाविद्यालय के प्रांगण में मंगलवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया।
भीड़ से भरे मैदान में ‘लालू राज’ पर तीखा हमला
सभा में उमड़ी भीड़ को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने तेजस्वी यादव और लालू यादव पर जमकर निशाना साधा।
उन्होंने कहा —
“तेजस्वी यादव कहते हैं हर घर नौकरी देंगे, लेकिन दो करोड़ अस्सी लाख लोगों को नौकरी देना संभव नहीं है। जनता से झूठ बोलकर सत्ता पाना चाहते हैं।”
रक्षा मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार भले हर घर को नौकरी न दे सके, लेकिन हर घर को काम और रोजगार से जरूर जोड़ेगी।
आतंकवाद और पाकिस्तान पर सख्त तेवर
राजनाथ सिंह ने अपने भाषण में आतंकवाद (Terrorism) और पाकिस्तान (Pakistan) को लेकर सख्त रुख अपनाया।
उन्होंने कहा — “पुलवामा हमले (Pulwama Attack) के बाद भारत ने दुश्मनों को करारा जवाब दिया। हमारी सेना ने आतंकियों को गिनती से ज्यादा मारा, लेकिन एक भी निर्दोष पाकिस्तानी नागरिक की जान नहीं ली।”
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार जात-पात नहीं, इंसाफ और इंसानियत की राजनीति करती है।
नीतीश-मोदी की जोड़ी ने बदला बिहार का चेहरा
रक्षा मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी ने बिहार को विकास के रास्ते पर अग्रसर किया है।
उन्होंने बताया कि सड़क, बिजली, शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में अभूतपूर्व परिवर्तन हुआ है।
कार्यकर्ताओं का उमड़ा जनसैलाब
सभा में स्थानीय नेताओं और हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।
मौके पर क्षेत्र के कई एनडीए पदाधिकारी और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे, जिन्होंने कार्यक्रम को ऐतिहासिक बताया।








