Darbhanga News|Madhubani के Benipatti से आए सदर के नए बीडीओ Dr. Ravi Ranjan । जहां दरभंगा सदर प्रखंड के नए प्रखंड विकास पदाधिकारी के रूप में शुक्रवार को डॉ. रवि रंजन ने पदभार ग्रहण किया।
Darbhanga News| वर्तमान बीडीओ मधुबनी जिला के बेनीपट्टी प्रखंड से तबादला होकर
सदर के प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी रंधीर कुमार ने उन्हें (Ravi Ranjan becomes the new BDO of Darbhanga Sadar) पदभार सौंपा। जानकारी के अनुसार, वर्तमान बीडीओ मधुबनी जिला के बेनीपट्टी प्रखंड से तबादला होकर सदर प्रखंड के नए बीडीओ के रूप में पदभार ग्रहण किए हैं।
Darbhanga News| निवर्तमान बीडीओ विजय कुमार सौरभ का तबादला बांका
वहीं सदर के निवर्तमान बीडीओ विजय कुमार सौरभ का तबादला बांका जिला के कटोरिया प्रखंड में हुआ है। कार्यक्रम में प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी पवन कुमार सिंह, शौचालय कोऑर्डिनेटर श्याम कुमार, कार्यालय प्रधान लिपिक रोशन कुमार, नजीर आशुतोष कुमार , कारक कुमार,आशीष कुमार,सहित प्रखंड के कई कर्मी उपस्थित रहे।